फुटबॉल विश्वकप में छिप गई भारतीय महिला हॉकी टीम की इतनी बड़ी उपलब्धि

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:35 IST)
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया आश्वस्त हैं कि शनिवार को वेलेंसिया में एफआईएच नेशन्स कप में खिताबी जीत के बाद उनकी टीम अगले साल हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में अच्छे नतीजे देगी।हालांकि इस दौरान भारत समेत पूरे विश्व की निगाहें फुटबॉल विश्वकप पर थी, इस कारण महिला हॉकी टीम की इतनी बड़ी उपलब्धि को मीडिया ने उतना तवज्जो नहीं दिया।

टूर्नामेंट के पहले सत्र के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची। इस जीत की बदौलत टीम ने 2023-2024 प्रो लीग में जगह बनाई।

सविता ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा, ‘‘2022 हमारे लिए अच्छा रहा और भविष्य में हम अधिक जीत और खिताब को लक्ष्य बनाना जारी रखेंगे। अगले साल एशियाई खेल 2022 होने हैं और हम निश्चित तौर पर अच्छा नतीजा हासिल करने की कोशिश करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के रूप में मुझे टीम की अपनी साथियों पर बेहद गर्व और खुशी है। सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया और शुरुआत से ही हमने एकाग्रता बनाए रखी। मैदान के अंदर भी और बाहर भी। इस टीम का हिस्सा होना शानदार अहसास है।’’

गुरजीत कौर ने फाइनल का एकमात्र गोल दागा और इस डिफेंडर ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना उनके और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हा रहा।उन्होंने कहा, ‘‘नेशन्स कप का फाइनल जीतना मेरे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हा रहा। हमने शुरुआत से ही इसे लक्ष्य बनाया था और इसे हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है।’’

इस टूर्नामेंट के दौरान 22 साल की फारवर्ड लालरेमसियामी भारत की ओर से 100 मुकाबले खेलने की उपलब्धि को हासिल करने में सफल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कम उम्र में 100 मैच की उपलब्धि हासिल करने से मैं बेहद खुश हूं। टीम में सभी खिलाड़ियों से मिले समर्थन के लिए मैं उनकी आभारी हूं।’’लालरेमसियामी ने कहा, ‘‘हम बेहद खुश हैं कि हमने नेशन्स कप जीता और भविष्य में हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।’’

हॉकी इंडिया ने नेशन्स कप विजेता भारतीय महिला टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

हॉकी इंडिया ने नेशन्स कप फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।देश में इस खेल की शासी निकाय ने भारतीय सहायक स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए एक लाख रुपये की भी घोषणा की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

पहले खो खो विश्वकप में मेजबान भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

साइलैंसर भी हुआ अन्ना का मुरीद, कमिंस ने अश्विन को दिया यह तोहफा (Video)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश को सम्मानित किया

अगला लेख