भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला

Webdunia
शनिवार, 19 मई 2018 (17:15 IST)
डोंघाई सिटी (कोरिया)। युवा फॉरवर्ड लालरेमसियामी के बराबरी गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने शनिवार को यहां 5वें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी महिला हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला। अब दानों टीमें रविवार को फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
 
 
इस ड्रॉ से डिफेंडर सुनीता लकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को होने वाले फाइनल में तालिका में शीर्ष पर रहकर पहुंचेगी। उन्हें टूर्नामेंट में किसी टीम से हार नहीं मिली, उन्होंने जापान के खिलाफ 4-1, चीन पर 3-1 और मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज की।
 
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज कोरिया ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने चौथे ही मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर की फ्लिक को कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया, हालांकि भारत ने सर्कल में कोई बार सेंध लगाई लेकिन कोरियाई डिफेंस को तोड़ना चुनौतीपूर्ण था।
 
सेयूल कि चियोन ने भारतीय गोलकीपर सविता को पछाड़ते हुए शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल दागा और 1-0 से बढ़त हासिल की। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका तो चौथे क्वार्टर के शुरू में भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया, पर कोरियाई खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
 
लालरेमसियामी की मदद से भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। गुरजीत की फ्लिक गोलकीपर के पैड से रिबाउंड हो गई लेकिन लालरेमसियामी ने इसे गोल में बदलकर 1-1 से बराबरी हासिल की। अंतिम क्वार्टर में हालांकि दोनों टीमें बढ़त बनाने की कोशिश में थीं। 54वें मिनट में कोरिया ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोलकीपर ने इसे रोक दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख