युवा चानू करेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (23:44 IST)
नई दिल्ली। युवा सुशीला चानू पुखरम्बम 30 मई से ऑस्ट्रेलिया के डारविन में शुरू हो रहे  चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई करेंगी।
       
     
रियो ओलंपिक से पहले होने वाले इस अहम टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। हॉकी इंडिया (एचआई) की तरफ से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में टीम की घोषणा की गई। टीम की कमान जहां चानू पुखरम्बम को सौंपी गई है वहीं दीपिका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 
            
रियो के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करने के मद्देनजर टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। टीम में स्टार खिलाड़ी पूनम रानी और वंदना कटारिया ने अपना स्थान बरकरार रखा है तो युवा डिफेंडर निक्की प्रधान और 18 वर्षीय मिडफील्डर प्रीति दुबे को टीम में शामिल किया गया है।     
          
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तान बनाई गई चानू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, टीम की कप्तान बनना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। हम पहले भी हॉकी बे कप में जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं और इस दौरे में भी हमारा लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करने का है।
           
टीम के मुख्य कोच नील हागुड ने भी इस मौके पर कहा, हमनें टूर्नामेंट के लिए कड़ी तैयारियां की हैं और हमारा लक्ष्य इसमें शानदार प्रदर्शन करना है। हम टूर्नामेंट में बेहतर टीमों के खिलाफ खेलेंगें और रियो से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में हमारे पास इन टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका होगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया और जापान रियो में हमारे ही पूल में हैं और टूर्नामेंट में इन टीमों के खिलाफ मुकाबले हमारे लिए अच्छे अभ्यास मैचों की तरह होंगे। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की ताजा विश्व रैंकिंग तीसरी, न्यूजीलैंड की चौथी, जापान की 10वीं और भारत की 13वीं है। 
 
टीम इस प्रकार है- गोलकीपर -सविता और रजनी इतिमारपु।
डिफेंडर- दीपिका (उपकप्तान), सुनीता लाकड़ा ,निक्की प्रधान, दीप ग्रेस इक्का, सुशीला चानू (कप्तान) और निआलम लाल रूअत फेली।
 
मिडफील्डर- रानी, नमिता टोप्पो, नवजोत कौर, मोनिका, प्रीति दुबे और रेणुका यादव।
 
फॉरवर्ड- पूनम रानी, वंदना कटारिया और अनुराधा देवी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख