भारतीय महिला टीम उबेर कप के सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (19:59 IST)
कुनशान, (चीन)। शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल की हार के बावजूद भारत ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को थाईलैंड के खिलाफ 3-1 की जीत दर्ज कर उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
       
            
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार उबेर कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वर्ष 2014 में दिल्ली में हुए उबेर कप मुकाबलों में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उसे जापान से पराजित होना पड़ा था। भारतीय टीम का इस बार भी सफर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। 
          
भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची और उसका मुकाबला थाईलैंड से हुआ। भारत की शीर्ष और विश्व में आठवीं रैंकिंग की साइना को पहले एकल मुकाबले में विश्व में दूसरी रैंकिंग की रत्चानोक इंतानोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। साइना की थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर के 11 मुकाबलों में यह पांचवीं पराजय है। इंतानोन ने यह मैच 41 मिनट में 21-12  21-19 से जीत लिया। 
 
दूसरे एकल मैच में पी वी सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए  बुसानन ओंगबुमरूंगफान को 43 मिनट में 21-18  21-7 से पराजित कर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। विश्व रैंकिंग में 10 वें नंबर की सिंधू की 21वीं रैंकिंग की बुसानन के खिलाफ यह लगातार आठवीं जीत है। सिंधू ने बुसानन से अब तक कोई मैच नहीं हारा है।
          
जापान के खिलाफ पिछले मुकाबले में युगल मैच में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी एक साथ नहीं उतरी थी लेकिन क्वार्टर फाइनल में दोनों ने एक साथ उतरते हुए पुतिता सुपाजीराकुल और सपसीरी तेरातनचई को 39 मिनट में 21-19 21-12 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
                   
मुकाबले के चौथे मैच में रूत्विका शिवानी गाडे ने 25वीं रैंकिंग की निचोन जिंदापोल के खिलाफ 41 मिनट में 21-18 21-16 से सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए  भारत को 3-1 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। विश्व रैंकिंग में 119 वें नंबर की शिवानी की थाई खिलाड़ी के खिलाफ दो करियर मुकाबलों में यह पहली जीत है।
                   
शिवानी की जीत के साथ भारत ने 3-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही मुकाबला जीत लिया। इसके बाद  पांचवें और आखिरी मैच की जरूरत नहीं रही और यह मैच नहीं खेला गया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

अगला लेख