22-0 से उजबेकिस्तान को रौंदा, जूनियर एशिया कप में अब चक दे गर्ल्स का कमाल

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (15:55 IST)
Indian Junior Women Hockey team भारतीय जूनियर हॉकी महिला टीम ने अपने Junior Asia Cup महिला जूनियर एशिया कप 2023 अभियान की जोरदार शुरुआत करते हुए शनिवार को उज्बेकिस्तान को 22-0 से रौंद दिया।भारत की ओर से अन्नू ने सर्वाधिक छह गोल किये। मुमताज़ ख़ान और दीपिका ने चार-चार गोल किये, जबकि वैष्णवी विट्ठल फालके, सुनेलीता टोपो और दीपिका सोरेंग ने दो-दो गोल जमाये। नीलम और मंजू चौरसिया ने एक-एक गोल का योगदान दिया।

पुरुष जूनियर टीम के एशियाई चैंपियन बनने के दो दिन बाद अपना अभियान शुरू करने वाली जूनियर महिलाओं ने मुकाबले की शुरुआत फ्रंट फुट पर की। फालके ने तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत का खाता खोला, जबकि मुमताज़ ने तीन मिनट बाद फील्ड गोल करके भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। पहला क्वार्टर समाप्त होने से पहले अन्नू ने भी मैच में अपना पहला गोल कर दिया।

चौथे क्वार्टर में नीलम (47वां मिनट) ने अपना खाता खोला, जबकि दीपिका और मुमताज़ ने भी एक-एक गोल दागा। अन्नू ने 51वें मिनट में पेनल्टी पर स्कोर करते हुए अपने छह गोल पूरे किये। फालके ने भी 56वें मिनट में अपना दूसरा गोल जमाया। मैच खत्म होने से पहले दीपिका (56वां मिनट) और मुमताज़ (60वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाकर मुकाबले का ज़ोरदार अंत किया।भारतीय टीम का अगला मुकाबला सोमवार को मलेशिया से होगा।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख