इंदौर की अपूर्वा ने किया सांगली की पहलवान को चित

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (00:54 IST)
इंदौर की अपूर्वा वैष्णव सांगली की संजना बागड़ी पर दांव लगाते हुए
इंदौर। छावनी के शासकीय स्कूल मैदान पर शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश व अन्य शहरों तथा देश के नामी पहलवानों के मध्य रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली,  जिसमें पुरुष वर्ग की मुख्य कुश्ती में हाल ही में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले एयरफोर्स के अनिल पहलवान ने 6 मिनट के संघर्ष के बाद हरियाणा के सुमित जून पहलवान को अंकों के आधार पर 7-5 से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग के रोचक मुकाबले में शहर की अपूर्वा वैष्णव ने सांगली (महाराष्ट्र) की संजना बागड़ी को अपने उम्दा दांव से चित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। 
नगर भाजपा द्वारा आयोजित इस आकर्षक दंगल के अन्य मुकाबलों में परमवीर यादव ने आनंद वर्मा को, सन्नी जाधव ने राजा कुरैशी को, नवीन यादव ने भीम भाट को, केजेस केलोनिया ने सुफियाना पहलवान को, राज वर्मा ने राहुल वर्मा को, बबलू चौधरी ने विक्की चौहान को, विनय चौधरी ने रोहित शर्मा को, कपिल यादव ने हरिओम पुरी पहलवान को, अमन यादव ने रैंचो पहलवान को, गोलू जाट ने मनीष कीर को, विजय पाल ने अंकुश यादव को, यशपाल पहलवान ने प्रवेश पटेल को, ध्रुव वर्मा ने लाखन पहलवान को, प्रथम यादव ने श्रवण कौशल को, तिलक पटेल ने बलदेव यादव को, गौतम पटेल ने रजत मिश्रा को तथा कुशांत यादव ने अमन राठौर को पराजित किया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर आयोजित इस दंगल के पुरस्कार नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक उषा ठाकुर, सभापति अजय सिंह नरूका, प्रदीप नायर, कल्पेश विजयवर्गीय, अमन मेनन, नानुराम कुमावत के आतिथ्य में वितरीत किए गए। इस दौरान आदित्य दीक्षित, युसूफ कुरैशी, मनोहर यादव, अनुज सोनकर, रफीक बाबा, गौतम यादव, धर्मेंद्र यादव मौजूद थे। 
 
संचालन दंगल के आयोजक मानसिंह यादव ने किया तथा आभार अनोखी सिलावट ने माना। दंगल के सफल पहलवानों को एक लाख रुपए की इनामी राशि के साथ सवा सौ किलो घी भी वितरीत किया गया। यह दंगल अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत मेट पर आयोजित किया गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख