वैश्विक खेल में भ्रष्टाचार की जांच कर रहा अमेरिका

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (18:49 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी अभियोक्ता अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा), अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ और अमेरिकी ओलंपिक संघ जैसे खेल संगठनों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार यूएस अटार्नी ऑफिस ने वैश्विक खेल संगठनों में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहा है।


अमेरिकी सरकार ने इससे पहले फीफा और रूस में डोपिंग के मामलों की भी जांच में भूमिका अदा की है। यूएस अटार्नी का न्यायालय विभाग मुख्य रूप से दो ट्रैक एंड फील्ड विश्व चैंपियनशिप और इसकी बोली में शामिल अधिकारियों के भ्रष्टाचार, काले धन और धोखाधड़ी में संलिप्त होने की संभावनाओं की भी लांच कर रहा है।

हालांकि इस मामले पर यूएस अटार्नी कार्यालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अभियोक्ता वर्ष 2013 से लेकर अब तक इस मामले से जुड़े दस्तावेजों और बयानों की भी जांच कर रहे हैं। अमेरिका ने ओरिगन के यूजीन में वर्ष 2021 में ट्रैक एंड फील्ड विश्व चैंपियनशिप और 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी जीती है।

इस मामले में जारी समन के अनुसार अभियोक्ता अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। आईएएएफ ने 2019 ट्रैक एंड फील्ड विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी दोहा को जबकि 2021 की मेजबानी यूजिनी को दी है।

अखबार के अनुसार ब्रुकलिन की अदालत ने वैश्विक संस्था के अधिकारियों से बैंक अकाउंट के साथ कॉरपोरेट और निजी जानकारियां देने को कहा गया है। फिलहाल आईओसी की तरफ से भी इस जांच को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख