Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

डोपिंग मामला साबित होता है तो बेहद निराशाजनक : आईओसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IOC
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया) , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (11:05 IST)
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि शीतकालीन ओलंपिक में रूसी कर्लर से जुड़ा डोपिंग का मामला अगर सच साबित होता है तो यह बेहद निराशाजनक होगा।
 
 
रूस के ओलंपिक एथलीट (ओएआर) के एक प्रवक्ता ने प्योंगचांग में रूसी मीडिया से कहा कि उसके एक कर्लर के 'ए' नमूने में संभावित उल्लंघन नजर आता है और 'बी' नमूने की सोमवार को जांच की जाएगी। आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अगर यह मामला सही साबित होता है तो यह हमारे लिए बेहद निराशाजनक होगा।
 
डोपिंग का यह ताजा मामला रूस के लिए भी शर्मनाक होगा जिस पर सरकार से प्रायोजित डोपिंग के कारण शीतकालीन ओलंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया था। रूस के हालांकि 168 खिलाड़ी तटस्थ ओलंपिक खिलाड़ियों के रूप में इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली का क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंध्र से