आईएसएल को लंबा करने से सुधरेगा फुटबॉल स्तर : सुब्रत पॉल

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2016 (18:15 IST)
अहमदाबाद। भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट को लंबा करने से देश में फुटबॉल के स्तर में काफी सुधार आएगा।
आईएसएल के 2 सत्र देश में आयोजित किए जा चुके हैं लेकिन भारतीय फुटबॉल में कोई खास लाभ देखने को नहीं मिला है। फीफा रैंकिंग में भी भारत की रैंकिंग 162वीं है और इसमें कोई भी सुधार नहीं आया है लेकिन पॉल ने भरोसा जताया है कि इस टूर्नामेंट को ज्यादा दिन का करने से देश में फुटबॉल को फायदा होगा।
 
29 वर्षीय गोलकीपर ने कहा कि यदि आईएसएल को बढ़ाया जाता है और इसे दुनिया की दूसरी फुटबॉल लीग की तरह बनाया जाता है तो जाहिर तौर पर फुटबॉल को फायदा होगा। यह लीग शानदार है और इससे फुटबॉलरों को भी लाभ हो रहा है। पॉल लीग में डीएसके शिवाजियन टीम के गोलकीपर हैं। 
 
पॉल ने कहा कि सुनील छेत्री और मैं लीग में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 24 वर्ष है। सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं लेकिन उन्हें कुछ वर्षों के अनुभव की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप 5 वर्षों में एक बिलकुल अलग भारतीय फुटबॉल टीम देखेंगे और इसमें आईएसएल का बड़ा योगदान रहेगा। इससे पहले ब्राजील के लीजेंड खिलाड़ी जीको ने भी आईएसएल को बढ़ाने की बात कही थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख