जानें बजरंग और साक्षी ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय होने के बाद क्या कहा

WD Sports Desk
शनिवार, 11 मई 2024 (15:12 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case :  स्टार पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय करने के दिल्ली की अदालत के फैसले का स्वागत किया और इसे देश की महिला पहलवानों के लिए एक बड़ी जीत बताया।
 
 दिल्ली की एक अदालत ने छह बार के सांसद सिंह के खिलाफ मामले में धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया।


 
तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने X (पूर्व Twitter) पर लिखा, ‘‘बृजभूषण पर आरोप तय हो गए हैं। माननीय अदालत का धन्यवाद।’’
 
उन्होंने लिखा, ‘‘ महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए। सत्यमेव जयते।’’

<

बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है. देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए.
 सत्यमेव जयते  pic.twitter.com/3IBUKCfzog

— Bajrang Punia  (@BajrangPunia) May 10, 2024 >
रियो ओलंपिक (Rio Olympic) की कांस्य पदक विजेता साक्षी (Sakshi Malik) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ माननीय न्यायालय ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए हैं। हम माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं।’’
 
हाल ही में खेल से संन्यास लेने वाली साक्षी ने कहा, ‘‘ हमें कई रात गर्मी बारिश में सड़क पर सोना पड़ा, अपना अच्छा खासा करियर त्यागना पड़ा, तब जाके आज न्याय की लड़ाई में कुछ कदम आगे बढ़ पाएं हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया उनका दिल से आभार और जिन्होंने ‘ट्रॉलिंग’ और घटिया बातें की, भगवान उनका भी भला करे। भारत माता की जय।’’

<

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भाजपा नेता और WFI के अध्यक्ष Brijbhushan Sharan Singh के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए, 2 धाराओं (354, 354 A) में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय #BrijBhushan #brijbhushansharansingh #BREAKING #BreakingNews #sakshimalik pic.twitter.com/43MFMCLoVG

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) May 10, 2024 >
साक्षी, बजरंग और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की तिकड़ी लगभग एक साल तक राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर पिछले साल लंबे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरे थे।


 
दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद सिंह के खिलाफ मामले में 15 जून को धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप पत्र दायर किया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

सूर्यकुमार के कैच की तुलना कपिल के कैच से हुई, अभी तक नहीं भूले (Video)

T20I World Cup की टीम बारबडोस में फंसी तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

'रोहित ने इस्तीफा देने से रोक लिया', Farewell Speech में राहुल द्रविड़ का खुलासा (Video)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान शुभमन के बिना यंगिस्तान को फ्लाइट में ले उड़े VVS लक्ष्मण

अगला लेख
More