आईटीटीएफ ने जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए सीधे इंदौर को चुना

Webdunia
गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (18:17 IST)
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के 'अभय प्रशाल' में मौजूद खेल सुविधाओं और क्लब हाउस की गतिविधियों से इतना प्रभावित हुआ कि उसने 2016 में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अगली वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए सीधे इंदौर को चुना। किसी भी विश्व स्तरीय खेल संगठन की नजरों में चढ़ना वाकई अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
2016 में जनवरी माह में वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय टेबल टेनिस महासंघ को सौंपी थी। महासंघ के सचिव धनराज चौधरी को भरोसा था कि इसका सफल आयोजन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन अभय प्रशाल में कर सकता है। और हुआ भी ऐसा ही। संगठन की टीम ने आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने एकजुटता के साथ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स का सफल आयोजन सम्पन्न  किया। 
वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबलों के दौरान अभय प्रशाल का विंहगम दृश्य 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के कोषाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद गंगराडे ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन अभय प्रशाल में मौजूद संसाधनों से बहुत प्रभावित है। यही कारण है कि लगातार दूसरे साल उसने वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स की मेजबानी का भार सीधे इंदौर के कंधों पर डाला है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन इस तरह के विश्व स्तरीय आयोजनों को किसी देश को सौंपता है लेकिन संभवत: यह पहला अवसर है जबकि फेडरेशन से सीधे इसकी जिम्मेदारी के लिए किसी शहर को चुना है।
वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबलों का एक दृश्य 
गंगराड़े के अनुसार अभय प्रशाल में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही साथ खिलाड़ियों के रहने और खाने की बेहतरीन व्यवस्था है। क्लब हाउस में खिलाड़ी ऐसे रहते हैं मानों वे अपने घर में ही रह रहे हों। यही कारण है कि एक बार अभय प्रशाल आने वाले दुनिया के खिलाड़ी यहां बार बार आना चाहते हैं। 
 
एक सवाल के जवाब में गंगराड़े ने बताया कि 'देना बैंक' द्वारा प्रायोजित 26 से 28 जनवरी तक खेली जा रही 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस स्पर्धा में अर्जेन्टीना की टीम नहीं आई है लिहाजा अब स्पर्धा में भारत समेत कुल 15 देशों के खिलाड़ी ही शिरकत कर रहे हैं। (वेबदुनिया न्यूज/सभी फोटो सीमान्त सुवीर)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख