IWF World Cup 2024 : बिंदियारानी को Weighlifting World Cup में कांस्य पदक

Bindyarani Devi और Mirabai Chanu IWF विश्व कप 2024 में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र दो भारतीय थीं

WD Sports Desk
बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (11:23 IST)
(Image Source : X/ @SAI Media)

IWF World Cup 2024 Bindyarani Devi : राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारोत्तोलक बिंदियारानी देवी ने मंगलवार को आईडब्ल्यूएफ विश्व कप (IWF World Cup) में महिलाओं की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
 
गैर ओलंपिक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए 25 वर्षीय बिंदियारानी ने कांस्य पदक जीतने के दौरान कुल 196 किग्रा (83 और 113 किग्रा) उठाया।
 
हालांकि यह मणिपुरी भारोत्तोलक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 203 किग्रा के कुल प्रयास के साथ रजत पदक जीता था।
 
भारतीय खिलाड़ी छह प्रयासों में सिर्फ तीन वैध प्रयास कर सकी। उनका कुल वजन का प्रयास उत्तर कोरिया की कांग ह्योन ग्योंग से 38 किग्रा कम था जिन्होंने कुल 234 किग्रा (103 और 131 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
 
मीराबाई चानू के 49 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई करने वाली रोमानिया की कैम्बेई मिहाइला-वेलेंटीना (Mihaela Cambei) ने कुल 201 किग्रा (91 और 110 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता।
 
बिंदियारानी ने क्लीन एवं जर्क वर्ग में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक भी जीता। महाद्वीपीय, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन के लिए पदक अलग-अलग प्रदान किए जाते हैं।

<

 Congratulations Bindyarani Devi for winning India's FIRST-EVER World Cup medal !  pic.twitter.com/9dsrqJToHP

— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) April 2, 2024 >
 
अंतिम ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा में पदक जीतने के बावजूद बिंदियारानी पेरिस खेलों की दौड़ से बाहर है।
 
वह पेरिस ओलंपिक में शामिल 59 किग्रा भार वर्ग में चली गई थी और उस श्रेणी में 2022 विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा की और 25वें स्थान पर रही। इसके बाद वह अपने पुराने 55 किग्रा भार वर्ग में वापस आ गईं जिसमें उन्होंने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
 
बिंदियारानी वर्तमान में 59 किग्रा ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग (ओक्यूआर) में 29वें स्थान पर हैं और दौड़ से बाहर हैं क्योंकि प्रत्येक भार वर्ग में शीर्ष 10 भारोत्तोलक पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करेंगे।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख