आक्रामक गोल्फ खेलना चाहते हैं जीव मिल्खा‍ सिंह

Webdunia
मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015 (20:33 IST)
नई दिल्ली। जीव मिल्खा सिंह इस हफ्ते हीरो इंडिया ओपन में आक्रामक और बेपरवाह होकर खेल चाहते हैं।
 
इस सीनियर गोल्फर ने हालांकि कहा कि दिल्ली गोल्फ क्लब में सातवें और 14वां होल गोल्फरों के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
दो बार एशियाई टूर पर नंबर एक रहे जीवन ने स्कॉटलैंड, सिंगापुर, चीन और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रीय ओपन जीते हैं लेकिन अब तक वह इंडिया ओपन का खिताब नहीं जीत पाए हैं।
 
इंडिया ओपन 2008 में चौथे स्थान पर रहे जीव ने कहा, ‘मैं ब्रेक देने के बाद अपने राष्ट्रीय ओपन में खेल रहा हूं। इस गोल्फ कोर्स से काफी इतिहास जुड़ा है। मैं यहां पिछली बार 2012 में पैनासोनिक ओपन के दौरान खेला था। मैं यहां वापस आकर रोमांचित हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इस हफ्ते बेपरवाह होकर खेलना चाहता हूं। मैं दोबारा शुरुआत करना चाहता हूं और आक्रामक रहना चाहता हूं। मेरे दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि इस बार 10 या 12 अंडर विजयी स्कोर होगा। सातवां और 14वां होल गोल्फरों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे क्योंकि 14वां होल अब पार पांच होल नहीं है।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?