विंबलडन में जिरी वेसेलि की चर्चा क्यों नहीं?

मयंक मिश्रा
विंबलडन में इस साल विलिस के दूसरे दौर में पहुंचने की खबर ने उनको रातोरात हीरो बना  दिया था, उसके बाद सैम क्वेरी की जोकोविच पर जीत ने उनको सुर्खियों में ला दिया, मगर  विंबलडन में एक खिलाड़ी बिना एक भी सेट गवाए चौथे दौर तक पहुंच गया है और यहां तक  पहुंचने में उन्होंने एक टॉप 10 खिलाड़ी को भी हराया था, मगर इसके बावजूद उस खिलाड़ी को  शायद खबरों में कोई खास जगह नहीं मिली, वो खिलाड़ी है जिरी वेसेलि, जिनका इस साल टॉप  10 खिलाड़ियों के खिलाफ रिकॉर्ड 100 प्रतिशत का रहा है।
उन्होंने इस साल मोंटे कार्लो में जोकोविच को हराया था और यहां डोमिनिक थीम को हराया।  वेसेलि को आज हमवतन बर्डीच से खेलना है, जो उनके बचपन के हीरो भी हैं, बर्डीच के  खिलाफ उनके जीतने की संभावनाएं तो कम ही है, मगर क्वेरी पहले ही बता चुके हैं कि कुछ  भी हो सकता है।
 
आज सेंटर कोर्ट पर पहला मैच फेडरर और स्टीव जॉनसन का मैच है, जो कि भारतीय समय के  हिसाब से साढ़े 5 बजे शुरू होना है। जॉनसन के रूप में फेडरर को थोड़ी चुनौती जरूर मिलेगी,  मगर फेडरर को, जो भले ही पूरे फॉर्म में नहीं आए हैं, जॉनसन को हराने में कोई परेशानी नहीं  होनी चाहिए। 
 
इस मैच के बाद सेरेना लगातार दूसरे दिन भी सेंटर कोर्ट पर होंगी। आज उनके सामने  स्वेतलाना है। महिलाओं में अगर किसी का खेल फेडरर के खेल की तरह आंखों को आराम देता  है तो वो स्वेतलाना का ही है, साथ ही स्वेतलाना सेरेना को तीन बार हरा भी चुकी है और इस  वजह से यह सेरेना के लिए आसान मैच कतई नहीं होने वाला है। 
 
सेंटर कोर्ट का आखिरी मैच का इंतजार सबको रहेगा, जब मरे और क्रिओस आमने-सामने होंगे।  इस मैच के साथ ही ये दोनों खिलाड़ी पिछले 5 मैचों में चारों ग्रैंड स्लैम में एक-दूसरे से खेल  चुके होंगे और इस बात के चलते जब क्रिओस से मरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनको  पहली नजर का प्यार बताया। वैसे तो मरे अभी तक क्रिओस को आसानी से हरा पाए हैं, मगर  घास क्रिओस के खेल को ज्यादा मदद करती है और इसलिए भी यह मैच टक्कर का होने की  उम्मीद है।
 
आज के दिन सिर्फ सेंटर कोर्ट पर ही बड़े मैच नहीं होने है बाकी कोर्ट्स पर भी कई महत्वपूर्ण  मैच होने है। इनमें गास्के-सोंगा, चिलिच-निशिकोरी, गोफिन-राओनिच के मैच शामिल हैं। इनके  अलावा मार्टिना हिंगिस आज पेस और सानिया दोनों के ही साथ खेलते हुए देखी जा सकती हैं।  इसमें पेस और मार्टिना की जोड़ी का मैच सानिया और मार्टिना की जोड़ी के मैच के बाद है  इसलिए मैच शुरू होने से पहले ही पेस और मार्टिना की जीत इस बात पर भी निर्भर रहेगी कि  सानिया और मार्टिना का मैच कैसा हुआ। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख