भारतीय कोच बेहतर हैं : जीतू राय

Webdunia
सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:27 IST)
नई दिल्ली। देश में वर्षों से चल रही विदेशी बनाम भारतीय कोच की बहस के बीच शीर्ष पिस्टल निशानेबाज जीतू राय का मानना है कि भारतीय कोच बेहतर होता है।
       
पिस्टल किंग के नाम से मशहूर और पिछले वर्ष रियो ओलंपिक में 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर आठवां स्थान पाने वाले जीतू ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में सोमवार को विश्वकप की घोषणा से इतर संवाददाताओं से कहा अगर आप दिल से पूछें तो अपना कोच अच्छा होता है। 
 
जीतू ने कहा कि मैं विदेशी कोच के कतई खिलाफ नहीं हूं। वे भी अपना काम पूरे निस्वार्थ भाव से करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय कोच खिलाड़ियों की भावनाओं को ज्यादा बेहतर समझ सकते हैं।
       
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू राय ने कहा भारतीय कोच ने अपनी संस्कृति का असर ज्यादा दिखाई देता है। वह हमारी भावनाओं को समझ सकता है। लेकिन यदि हमें विदेशी कोच दिया जाता है तो मुझे उस पर कोई आपत्ति नहीं है। मेरा काम ट्रेनिंग करना और कड़ी मेहनत करना है जो मैं किसी के साथ भी कर सकता हूं।
       
भारतीय और विदेशी शूटिंग रेंज में किसी तरह के अंतर के बारे में पूछने पर जीतू ने कहा मुझे नहीं लगता कि इन शूटिंग रेंज में कोई अंतर है। सभी लगभग एक जैसी हैं। बहुत कुछ आपकी ट्रेनिंग पर निर्भर करता है। मैं इस विश्वकप के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं और मेरी ट्रेनिंग काफी मजबूत है।
 
घरेलू रेंज के फायदे के बारे में पूछने पर पिस्टल किंग ने कहा कि घरेलू रेंज में खेलने का थोड़ा बहुत फर्क पड़ता है। आपको अपने दर्शकों के लगातार समर्थन का भी फायदा मिलता है। लेकिन साथ ही बेहतर प्रदर्शन का दबाव भी आप पर आ जाता है।
                
जीतू अब तक रियो ओलंपिक की अपनी निराशा को भूल नहीं पाए हैं। उनके पास पदक जीतने का अच्छा मौका था लेकिन वह 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचकर दबाव में भटक गए और आठवां स्थान ही हासिल कर पाए। 
 
जीतू ने कहा कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जबरदस्त मेहनत की थी। मेरा अभ्यास अच्छा था लेकिन पदक न जीत पाने पर मुझे गहरी निराशा हुई थी। मैंने रियो में जो गलतियां की उससे सबक लेकर अगले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
                 
सेना में सूबेदार पद पर तैनात जीतू खुद को फिट रखने के लिए घंटो ट्रेनिंग के साथ साथ योग भी करते हैं। इसके अलावा वह अपनी एकाग्रता को बनाए रखने के लिए विपासना का भी सहारा लेते हैं। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख