जेके टायर नेशनल रेसिंग : रघुल और विष्णु ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप को जीवंत बनाया

Webdunia
मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (00:07 IST)
कोयम्बटूर। चेन्नई के रघुल रंगास्वामी और विष्णु प्रसाद ने 22वीं जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड को जीवंत बना दिया और दोनों ने रविवार को एक्शन से भरे दूसरे दिन एलजीबी-4 कटेगरी में एक-एक रेस अपने नाम की।
 
दिन की पहली रेस में रघुल रंगासामी ने 18:28.329 समय के साथ बाजी मारी। उनकी ही टीम के विष्णु प्रसाद 18:31.673 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह दिन की पहली रेस में एमस्पोर्ट टीम को 2 पोडियम फिनिश मिले। शनिवार को विष्णु ने एक रेस जीती थी और इस कारण वे कुल 28 अंकों के साथ चैंपियनशिप टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं।
 
इस केटेगरी की रेस-3 में विष्णु ने बाजी मारी। विष्णु ने 20.02.742 मिनट समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि उनकी टीम के रघुल ने 20.02.810 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डार्क डान टीम के अश्विन दत्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 
जेके टायर नोविस कप में भी ऑफ द ट्रैक गरमा-गरमी देखी गई। बेंगलुरु के चिराग घोरपड़े (मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स) ने लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर रहते हुए चेकर्ड फ्लैग को पार किया। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि उनका जम्प स्टार्ट था। चिराग को 10 सेकंड की पेनल्टी हुई और इस कारण वह 8वें स्थान पर खिसक गए।
 
एमस्पोर्ट के मोहम्मद रायन (जो चिराग के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे) को विजेता घोषित किया गया जबकि मोमेंटम (मुंबई) के आरोह रवीन्द्र को एक स्थान का फायदा हुआ और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पेनल्टी के कारण चिराग को काफी नुकसान हुआ और वे चैंपियनशिप टेबल में पीछे हो गए। आरोह को फायदा हुआ और वे आगे निकल गए।
 
सुजुकी जिक्सर कप में पहले दिन का परिणाम दोहराया गया। बेंगलुरु के सैयद मुजाम्मिल अली ने इस बार भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और वह भी 5 सेकंड के अंतर के साथ। पुणे के तनय गायकवाड़ (14:25.458) ने दूसरे और सिद्धार्थ साजन (14:27.480) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
 
जेके टायर रेडबुल रोड टू रुकीज में इक्षन शानबाद (सतारा) ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रशांक आर. (चेन्नई) और आर्यन गुरव (पुणे) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं के नए केटेगरी को भी शुरू किया गया। इसमें एलजीबी फॉर्मूला 4 की छौंक लगी और इसमें मीरा इरडा (एमसपोर्ट) ने पहला और मेगा केएस (अहुरा रेसिंग) ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो

10 साल पहले आज ही सिर पर गेंद लगने से फिल ह्यूज का हुआ था निधन, जानें कैसे

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी

ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम फ्लॉप, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बचकाना निर्णय

अगला लेख