कार्तिकेयन, लुइजी और यूंग होंगे एक्स1 रेसिंग लीग के आकर्षण

Webdunia
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (09:00 IST)
ग्रेटर नोएडा। भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन, फोर्स इंडिया के पूर्व ड्राइवर टोनी लुइजी और अलेक्स यूंग जेके टायर फेस्टिवल ऑफ स्पीड (जेकेएफओएस) के पहले एक्स1 रेसिंग लीग में आकर्षण का केंद्र होंगे।

जेकेएफओएस का आयोजन इस सप्ताहांत यहां के मशहूर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किया जाएगा। इसमें 6फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। इन टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ड्राइवर शामिल हैं। एक्स1 लीग दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी आधारित मोटरस्पोर्टस लीग है।

कार्तिकेयन के अलावा इस लीग में महान एफ-1 चालक निकी लाउदा के बेटे मथायस भी नजर आएंगे। इस लीग का प्रारूप आकर्षक है जिसे देखने के लिए रविवार को 35 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। जेके टायर राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप (जेकेएनआरसी) अपने अस्तित्व के 22वें साल में है और इसके तहत सालभर चलने वाले एलजीबी फार्मूला 4 और जेके टायर सुजुकी जिक्सर कप मुकाबले भी होंगे।

चेन्नई के एमस्पोर्ट टीम के साथी और प्रतिद्वंद्वी विष्णु प्रसाद और रघुल रंगास्वामी के बीच ग्रैंड फिनाले में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। विष्णु 68 अंकों के साथ बढ़त पर हैं जबकि रघुल उनसे सिर्फ 5 अंक पीछे हैं। दोनों अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करेंगे। दोनों एक्स1 लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं।

इसके अलावा एक्स1 में टीम बेंगलुरु के लिए नयन चटर्जी और अश्विन दत्ता (टीम दिल्ली) भी होंगे। विष्णु और रंगास्वामी इन्हीं के साथ घरेलू चालकों के तौर पर अपना फन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। अन्य स्थानीय चालकों में अग्रणी रैली चालक गौरव गिल (टीम दिल्ली), युवा चालक अर्जुन मेनेनी (बेंगलुरु) और कुश मेनेनी (मुम्बई) भी लीग में अपना जलवा दिखाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख