ज्वाला गुट्टा को क्यों आया गुस्सा

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (20:12 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला युगल बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा उस समय बेहद भड़क गईं जब  सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी मां को मोदी विरोधी कहना शुरु कर दिया। ज्वाला ने ट्वीट कर कहा, कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी मां को बीच में लाना ठीक नहीं है। 
              
दो बार की ओलंपियन ज्वाला की मां येलन चीन के तियांजिन में पैदा हुई थीं और उन्होंने हैदराबाद के क्रांति गुप्ता नामक व्यक्ति से शादी की थी। ट्विटर पर एक यूजर ने उन पर आरोप लगाया कि वे इसलिए हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलती हैं। 
 
यूजर के इस ट्वीट पर बैडमिंटन स्टार भड़क गईं और उन्होंने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातें करने से पहले लोगों को फिर से सोचना चाहिए। ज्वाला ने ट्वीट कर कहा, कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी मां को बीच में लाना ठीक नहीं है। 
            
बैडमिंटन स्टार ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, पहली बात तो ये कि आप के लिए मेरे अंदर जो सम्मान था वह अब नहीं है, इसलिए आप मुझसे किसी भी तरह की जवाब की उम्मीद मत रखिए। दूसरी  बात ये कि आप को कुछ कहना है तो सीधे मुझसे कहिए।
              
एक यूजर्स ने लिखा, क्या आप यह कभी नहीं मानती हैं कि यदि आप चीन की नागरिक होतीं तो बैडमिंटन में आपके लिए ज्यादा अवसर होते। ज्वाला ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, मुझे भारतीय होने पर गर्व है और देश में खेलों में सुधार लाने के लिए मैं अपना प्रयास जारी रखूंगी। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक रहा वर्ष 2024

Team India's Transition : अपनी टीम चाहते हैं गौतम गंभीर लेकिन क्या ऐसा होगा?

छठे नंबर पर हो सकते हैं खतरनाक, बस यह करने की है जरुरत, रवि शास्त्री की रोहित को सलाह

खो-खो विश्व कप के लिए दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगा मुफ्त प्रवेश

भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर19 टी20 एशिया कप जीता

अगला लेख