डूरंट ने बनाया 3459 भारतीय बच्‍चों के साथ विश्व रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (22:32 IST)
नई दिल्ली। नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी और गोल्डन स्टेट वॉरियर्स टीम के फारवर्ड केविन डूरंट ने रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के 3459 भारतीय बच्चों के साथ एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। 
                     
डूरंट ने 3459 युवाओं के विभिन्न स्थलों पर सबसे बड़े बॉस्केटबॉल कोचिंग क्लीनिक का आयोजन कर यह रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। यह रिकॉर्ड बना ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स स्थित एनबीए अकादमी के माध्यम से। इस अकादमी में मौजूद युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता से अन्य लड़के और लड़कियां सैटेलाइट के जरिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
                      
एनबीए के 28 वर्षीय स्टार ने कहा, बॉस्केटबॉल के प्रति अपने प्यार और अनुभव को भारत में हजारों युवाओं के साथ बांटना मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव है। इन प्रतिभाशाली बच्चों को कोचिंग देना और इस विशेष दिन का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख