कुलदीप और पीयूष सहित 23 खिलाड़ी सम्मानित

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2017 (20:04 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने युवा 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और पूर्व भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला सहित राज्य के 23 क्रिकेटरों को बुधवार को यहां सम्मानित किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्पिनर कुलदीप को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।
 
गुजरात लॉयंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल मैच से पहले यह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के खेलमंत्री चेतन चौहान, आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी उपस्थित थे। चौहान ने कहा राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार अकादमियां स्थापित करेगी और इसके अलावा जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
 
शुक्ला ने विशेष रूप से कुलदीप की प्रशंसा की जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी स्टैंड बाई रखा गया है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहा यह युवा स्पिनर इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कोलकाता से यहां आया था।
 
यूपीसीए के पूर्व सचिव शुक्ला ने कहा कि कुलदीप ने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाकर उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि आगे भी उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
 
कुलदीप और चावला के अलावा जिन खिलाड़ियों सम्मानित किया गया उनमें सीनियर खिलाड़ियों में अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, सरफराज खान, महिला क्रिकेटर शिवांगी राज और दीप्ति शर्मा, अंडर-23 के क्रिकेटर शिवम चौधरी और जीशान अंसारी तथा लड़कियों के वर्ग में नीतू सिंह और अदिति शर्मा, अंडर-19 लड़कों के वर्ग में अभिषेक गोस्वामी, विनीत पवार, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, शिवम मावी, शुभम मावी और लड़कियों के वर्ग में मुस्कान मलिक और राशि कन्नौजिया, लड़कों के अंडर-16 वर्ग में समीर रिजवी और कार्तिक त्यागी जबकि अंडर-14 में अनुराग यादव और आंजन्य सूर्यवंशी शामिल हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख