बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहते हैं लक्ष्य सेन (Video)

WD Sports Desk
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (16:25 IST)
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) के सर्किट पर आगामी टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहने के लक्ष्य के साथ भारत के लक्ष्य सेन रविवार को अपने शरीर के विस्तृत आकलन के लिए ऑस्ट्रिया रवाना हुए।

पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद चौथे स्थान पर रहे अल्मोड़ा के 22 वर्षीय लक्ष्य के साल्जबर्ग में ‘रेड बुल एथलीट परफोर्मेंस सेंटर’ में कई परीक्षण की मदद से विस्तृत आकलन होगा जिससे कि उनकी फिटनेस और खेल को बेहतर किया जा सके।

विमल ने कहा, ‘‘लक्ष्य शारीरिक आकलन के लिए ऑस्ट्रिया जा रहा है। वहां एक अच्छा खेल संस्थान है जहां वह कुछ शारीरिक एक्सरसाइज करना चाहता है। वह आज रवाना हो गया और एक हफ्ते में लौट आएगा।’’

लक्ष्य के साथ उनके ट्रेनर गौरव और उत्तराखंड के 15 वर्षीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी निश्चल चंद भी गए हैं जो उन्हें सप्ताह भर खेल से जुड़ी जानकारी रखने में मदद करते हैं।

विमल ने कहा, ‘‘परीक्षणों में मुख्य रूप से विशिष्ट स्ट्रैंथ से जुड़े पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। कई शीर्ष खिलाड़ियों ने वहां जाकर परीक्षण कराया है। हमने उसकी चोटों को लेकर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के साथ भी सलाह मशविरा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी वह ठीक है लेकिन वह अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना शुरू करे उससे पहले उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह सही शारीरिक ट्रेनिंग करे और जब तक स्ट्रैंथ और अनुकूलन कार्यक्रम बिलकुल सटीक नहीं होगा तब तक उसे चोट लग सकती है। इसलिए हमें सही चीजें करनी होंगी।’’

लक्ष्य के इस साल सितंबर में हांगकांग सुपर 500 और चीन ओपन सुपर 1000 में खेलने की संभावना है।

बैडमिंटन शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा मेहनत करने वाला खेल है और विमल का मानना ​​है कि लक्ष्य को अपनी संपूर्ण फिटनेस पर काम करते रहना चाहिए, खास तौर पर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वह किस तरह का खेल खेलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे निश्चित रूप से फिटनेस के पहलुओं पर बेहतर होने की जरूरत है, खास तौर पर गति, मजबूती और अन्य चीजों पर उसे काम करने की जरूरत है। क्योंकि वह जो खेल खेलता है, वह बहुत तेज गति वाला है।’’
विमल ने कहा, ‘‘उसे बहुत ज्यादा डिफेंस करना पड़ता है और फिर वह बचाव को आक्रमण में बदल देता है।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

दलीप ट्रॉफी: इशान किशन ने शतक के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यादगार वापसी की

शम्स मुलानी शतक के करीब, भारत ए के स्टंप तक आठ विकेट पर 288 रन

विराट कोहली ने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई: रिकी पोंटिंग (Video)

प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात की (Video)

Asian Champions Trophy में भारत ने द. कोरिया को दी 3-1 से मात (Video)

अगला लेख