पेस व राजा दूसरे दौर में, सानिया और बोपन्ना हारे

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (13:00 IST)
न्यूयॉर्क। भारत के लिएंडर पेस और पूरव राजा अमेरिकी ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हार गए। पेस और राजा ने सर्बिया के यांको टिपसारेविच और विक्टर ट्रोइकी को 6-1, 6-3 से हराया। 
 
वहीं 10वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कूवास को ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता रह चुके फेबियो फोगनिनी और सिमोन बोलेली ने 5-7, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। सानिया और मिश्रित युगल जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिज को लाटविया की एलेना ओस्टापेंको और फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन के हाथों 7-5, 3-6, 6-10 से पराजय झेलनी पड़ी।
 
बोपन्ना अब मिश्रित युगल में कनाडा की गैब्रियला डाबरोवस्की के साथ उतरेंगे जबकि सानिया और चीन की पेंग शुआइ महिला युगल दूसरे दौर में खेलेंगी। दिविज शरण और आंद्रे बेजेमैन को स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज ने 6-4, 6-4 से हराया।
 
पेस और राजा इससे पहले विंस्टन सालेम ओपन के पहले दौर में हार गए थे। अब वे रूस के कारेन खाशानोव और आंद्रे रुबलेव से खेलेंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख