Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Motorsport driver
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (16:20 IST)
लंदन। दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 90 साल के थे। माना जाता है कि विश्व खिताब जीतने में नाकाम रहने वाले वह महानतम मोटर रेसिंग ड्राइवर थे। 
 
उनकी पत्नी सूजी मोस ने रविवार को ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन से कहा, ‘यह लैप उनके लिए काफी बड़ा रहा। उन्होंने अभी-अभी अपनी आंखें बंद कर ली।’ 
 
इसके बाद से ही मोस को श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया। मोस अपने करियर में कभी फार्मूला वन खिताब नहीं जीत पाए लेकिन वह चार बार उप विजेता रहे और उन्होंने तीन बार तीसरा स्थान हासिल किया। 
 
गत विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज हम महान रेसर सर स्टर्लिंग मोस को अलविदा कहते हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब बंद दरवाजों के भीतर भी नहीं होंगी एमएमए प्रतियोगिताएं