मेस्सी का भारत दौरा : पहला चरण कोलकाता में, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद भी स्वागत को तैयार

WD Sports Desk
शनिवार, 2 अगस्त 2025 (16:24 IST)
अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो कोलकाता के फुटबॉलप्रेमियों को एक दशक बाद महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के दीदार का मौका मिलेगा जो कोलकाता के बाद अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। जानकार सूत्रों ने बताया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की बुकिंग समेत सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है लेकिन मेस्सी की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिलना बाकी है।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ सब कुछ तय हो गया है और हमें मेस्सी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जल्दी ही उसके सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी मिलेगी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बन गई है। हमें सोशल मीडिया पर उनकी ओर से पुष्टि का इंतजार है जो जल्दी ही आयेगी।’’
 
कार्यक्रम के अनुसार मेस्सी 12 दिसंबर को रात दस बजे कोलकाता पहुंचेंगे जहां वह दो दिन और एक रात रूकेंगे।
 
कोलकाता में 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम होगा जिसके बाद वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा।
 
इसके बाद वह ईडन गार्डंस जायेंगे जहां दोपहर 12 से डेढ बजे तक जीओएटी कप और जीओएटी कन्सर्ट होगा।

<

????????✨ Messi is heading to India!

Football legend Lionel Messi will make a special visit to Mumbai on December 14, 2025, for an exclusive fan event at Wankhede Stadium.

This rare appearance strengthens Messi’s bond with fans across Asia and the Middle East, including massive… pic.twitter.com/YEzZvYHSZt

— Kamala Veddira Soekarnoputri Salawati (@soekarnoputRI80) August 2, 2025 >
सूत्र ने कहा ,‘‘ वह प्रति टीम सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे। ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिये टिकट की न्यूनतम दर 3500 रूपये होगी। हमें उम्मीद है कि 68000 की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा होगा। मेस्सी वहां एक घंटा 20 मिनट तक होंगे।’’
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उन्हें वहां सम्मानित कर सकती हैं।
 
मेस्सी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे जहां सीसीआई पर शाम 3 . 45 पर ‘मीट एंट ग्रीट ’ कार्यक्रम होगा। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर 5 . 30 से जीओएटी कप (GOAT Cup) और कन्सर्ट होगा। सूत्र ने बताया कि इसके लिये वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग हो चुकी है।
 
मीडिया रपटों में कहा गया था कि मेस्सी सात सात खिलाड़ियों वाला क्रिकेट मैच एम एस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेल सकते हैं लेकिन सूत्र ने इससे इनकार किया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुंबई में कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। भारतीय हस्तियों की मौजूदगी में सॉफ्ट बॉल और सॉफ्ट टच मैच ही होगा जो उनके सफर का जश्न होगा।’’
 
इसके बाद वह भारतीय फुटबॉल टीम से बात कर सकते हैं। वह 15 दिसंबर को दिल्ली आएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर दोपहर 2 . 15 से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा। हर शहर में वह बच्चों के साथ मास्टर क्लास भी लेंगे।
 
सूत्र ने बताया कि उनके भारत दौरे पर केरल जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
 
मेस्सी इससे पहले 31 अगस्त 2011 को कोलकाता आये थे जहां उन्होंने अर्जेंटीना टीम (Argentina Team) के साथ वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था और 1 . 0 से जीते थे।  (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख