Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

In Pics: लग्जरी जिंदगी जीते हैं लियोनल मेसी, शादी से पहले ही बन गए थे पिता

Advertiesment
हमें फॉलो करें In Pics: लग्जरी जिंदगी जीते हैं लियोनल मेसी, शादी से पहले ही बन गए थे पिता
, सोमवार, 7 जून 2021 (12:57 IST)
हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालिफायर में अर्जेंटीना और चिली के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जहां अर्जंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का मुकाबले में जलवा देखने को मिला। अर्जंटीना और चिली का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच में अर्जंटीना के लिए एकमात्र गोल मेसी ने (24वें मिनट) पेनाल्टी में किया। वहीं चिली के लिए एलेक्सि सांचेज (36वें मिनट) ने 12 मिनट के अंतराल के बाद ही बराबरी दिला दी।इसके बाद मैच में एक भी गोल देखने को नहीं मिला।
 
मेसी ने एक गोल दागने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित कर डाला। दरअसल,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका यह 143 मैचों में 72वां गोल रहा। इस गोल के साथ ही मेसी एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने के मामले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (173 मैच में 103 गोल) और यूएइ के अली मबखौत (89 मैच में 73 गोल) के नाम सामने आते हैं।
 
वैसे कुछ भी कहो फुटबॉल की दुनिया में मेसी की एक अलग ही पहचान है। लियोनल मेसी जितने बड़े और महान खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे इंसान भी माने जाते हैं। अपने फैंस के बीच वह न सिर्फ अपने खेल बल्कि अपने लाइफस्टाइल के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं।
 
किंग लाइफ जीते हैं मेसी, इतनी है नेट वर्थ
 
 
मेसी को कई बड़े बजट के साथ अन्य फुटबॉल क्लबों द्वारा टारगेट किया गया है ताकि वे उनकी ओर से खेल सकें। मगर उन्होंने एससी बार्सिलोना के अलावा किसी का हाथ नहीं थामा। मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2018 में ऐसा अनुमान लगाया गया था कि उनकी सैलरी 16 मिलियन यूरो है और नेट वर्थ 110 मिलियन यूरो। साल 2019 में उनकी संपत्ति 2400 सामने आई थी।
 
दर्जनों गाड़ियों सहित है एक प्राइवेट जेट
 
लियोनल मेसी महंगी गाड़ियों के बड़े शौकीन माने जाते हैं और उनके पास दर्जनों लग्जरी गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 118 करोड़ रूपये है। सैलरी के मामले में वह स्पेनिश फुटबॉल लीग "ला लीगा"; में टॉप पर हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हर हफ्ते खेलने के लिए लगभग 6 करोड़ रूपये मिलते हैं।
 
अपने लुक के कारण बने रहते हैं चर्चा का कारण
 
 
मेसी हमेशा से अपने फैंस के बीच अपने लुक्स के कारण चर्चा का एक बड़ा विषय बने रहते हैं। उनके लाइफस्टाइल को दुनियाभर के लोग बहुत अधिक फॉलो करते हैं।
 
शादी से पहले ही बन गये थे पिता
 
 
लियोनल मेसी शादी से पहले ही पिता बन गए थे। उनकी गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोक्कुजो से उनका कई वर्षा तक रिलेशनशिप में रहे और उनके दो बच्चे भी हुए जिसमें एक का नाम थियगो और दूसरे का नाम मटियो है। मेसी ने अपनी गर्लफ्रेंड से साल 2017 में शादी रचाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रॉ हुआ लॉर्ड्स पर खेला गया पहला टेस्ट, पर डेब्यूटेंट्स के लिए रहा यादगार