मैसी की शादी में शकीरा, नेमार, सुआरेज बने बाराती

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2017 (18:33 IST)
रोसारियो (अर्जेंटीना)। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनल मैसी ने अपनी बचपन की प्रेमिका और अपने दो बच्चों की मां एंटोलीना रोकुजो से शादी कर ली है जहां इस जश्न में फुटबॉल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पिछले कई दिनों से इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं। 
         
बार्सिलोना के टीम साथियों कार्लस पूयोल, जेवियर मासचेरेनो, ब्राजीली स्टार नेमार, लुईस सुआरेज, गेरार्ड पिक और उनकी पॉप स्टार पत्नी शकीरा ने मैसी की शादी में बाराती बन इस जश्न में चार चांद लगा दिए। पिछले कई दिनों से इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं जिसमें प्रीमियर लीग सहित कुल 260 चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था जिसमें चेल्सी के सेस फैबरेगास और मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो एगुएरो ने भी शिरकत की।
        
अर्जेंटीना के स्टार और उनके मेहमानों की सुरक्षा में 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शादी रोसारियो में आयोजित की गई थी जहां मैसी का बचपन गुज़रा और इसके बाद वे बार्सिलोना में खेलने चले गए और उन्होंने पांच बार फीफा की वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी पांच बार अपने नाम की।
           
रोसारियो अर्जेंटीना का मुख्य शहर है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह जगह नशीली दवाओं की तस्करी और हत्या की बढ़ती वारदातों के लिए चर्चा में रहा है, लेकिन मैसी ने रोसारियो को इसलिए चुना क्योंकि उनकी पत्नी इसी जगह की रहने वाली हैं और दोनों का बचपन एक साथ बीता। मैसी और रोकुजा पिछले कई वर्षों से साथ हैं और दोनों के शादी से पहले दो बच्चे हैं जिनमें थियागो चार वर्ष के हैं जबकि मातियो का जन्म 21 महीने पहले ही हुआ है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख