LPU ने विनेश फोगाट सहित पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अपने छात्रों को ढाई करोड़ की इनामी राशि दी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (12:27 IST)
Lovely Professional University Cash Price Paris Olympics: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने गुरुवार को कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने छात्रों को ढाई करोड़ रूपए की इनामी राशि दी है।
 
विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार उसके परिसर में हुए कार्यक्रम में 24 में से 14 ओलंपिक ने हिस्सा लिया जिसमें स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) भी शामिल हैं।
 
सौ ग्राम वजन अधिक होने के कारण स्वर्ण पदक के मुकाबले से डिस्क्वालीफाई की गई विनेश को 25 लाख रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
 
राज्य सभा सांसद और एलपीयू के संस्थापक कुलाधिपति अशोक कुमार मित्तल (Dr Ashok Kumar Mittal) ने विनेश को ‘बलाली की ज्वालामुखी’ करार दिया और उनके सम्मान में 100 प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को प्रायोजित करने का वादा किया।

<

Witness the Grand Celebration of Our #ParisOlympics Champions at the #LPUCampus!#LPUFamily has been honored to welcome our incredible Olympians who represented India at the Paris Olympics with a grand Rs 2.5 crore in cash prizes! pic.twitter.com/jYuxKFm2UN

— Lovely Professional University - LPU (@lpuuniversity) August 29, 2024 >
ALSO READ: Paris Paralympics : अब पैरा खिलाड़ी दिखाएंगे पेरिस में अपना दम, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव एक्शन में
 
विनेश हरियाणा के बलाली गांव की रहने वाली हैं।
 
मित्तल ने एलपीयू के शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम में विनेश पर एक समर्पित अध्याय शुरू करने की बात कही।
 
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन किया गया। बयान के अनुसार इस दौरान साथी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया।
 
बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को एलपीयू परिसर में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, हार्दिक, शमशेर सिंह (बीए), गुरजंत सिंह (एमबीए), मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (बीए), प्रीति (बीएससी), जैस्मिन लम्बोरिया (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), पहलवान विनेश (एमए), अंतिम पंघाल, अंशु मलिक (एमए), निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा (एमए), ट्रैक एंड फील्ड एथलीट किरण पहल (बीए), विकास सिंह, बलराज पंवार (बीबीए) शामिल थे।
 
इसमें कहा गया है कि पेरिस खेलों के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित शेष आठ ओलंपियन के अगले महीने यहां आने की उम्मीद है।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख