सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना से भिड़ेंगे लिएंडर पेस

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (20:36 IST)
दुबई। भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार स्पेन के गुइलेरमो गार्सिया लोपेज ने दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पेस और गार्सिया के सामने अब सेमीफाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और पोलौंड के मार्सिन मत्कोवस्की की चुनौती होगी।
पेस और गार्सिया लोपेज ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस के रोजर एडवर्ड वेसेलिन की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6 से पराजित किया। पेस और गार्सिया लोपेज ने दोनों सेट के टाईब्रेकर 7-3 और 8-6 से जीते।
 
पेस और गार्सिया के सामने अब सेमीफाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और पोलौंड के मार्सिन मत्कोवस्की की चुनौती होगी जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के फ्लोरियन मेर्जिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोएकी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया था।
 
पेस और बोपन्ना अगस्त में रियो ओलंपिक में एकसाथ खेलने उतरे थे लेकिन उन्हें शुरुआती दौर में ही बाहर हो जाना पड़ा था। फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में पेस को भारतीय टीम में शामिल किया गया था जबकि बोपन्ना को टीम में जगह नहीं मिली थी जिस पर देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी बोपन्ना ने खासी आपत्ति जताई थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख