माटा के गोल से मैनचेस्टर सिटी ध्वस्त

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (19:28 IST)
लंदन। जुआन माटा के दूसरे हॉफ में मैच विजयी गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश लीग फुटबॉल कप मुकाबले में 1-0 से शानदार जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
यूनाइटेड के मैनेजर जोस मोरिन्हो से पूर्व क्लब चेल्सी के हाथों 0-4 की करारी शिकस्त से उबरते हुए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सिटी को 1 गोल के अंतर से शिकस्त देकर गत माह 1-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। 
 
ओल्ड ट्रेफर्ड में यूनाइटेड को मिली जीत मोरिन्हो के नेतृत्व में पेप गुआरडियोला की टीम सिटी के खिलाफ 13 मैचों में तीसरी है, वहीं अपने करियर में गुआरडियोला को पहली बार 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
 
मोरिन्हो ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की और वे जीतने के हकदार हैं। मैं बहुत खुश हूं। पिछले सप्ताह जैसे सब कुछ हमारे खिलाफ चल रहा था लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमारे प्रशंसक खराब परिणामों से दुखी थे लेकिन इस जीत ने सब कुछ बदल दिया है।
 
यूनाइटेड का अगला मैच अब वेस्ट हैम यूनाइटेड से होगा जिसने चेल्सी को 2-1 से हराया जबकि साउथम्पटन ने सुंदरलैंड को 1-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई, हालांकि मैनचेस्टर सिटी गोलों के अंतर से अभी भी तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख