Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनोहर अजगांवकर ने माना, गोवा में फुटबॉल का स्तर गिरा है

हमें फॉलो करें मनोहर अजगांवकर ने माना, गोवा में फुटबॉल का स्तर गिरा है
, बुधवार, 31 जुलाई 2019 (18:24 IST)
पणजी। गोवा सरकार ने इस तटीय राज्य में फुटबॉल के गिरते स्तर पर बुधवार को चिंता जताई। इस प्रदेश को एक समय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए जाना जाता था। 
 
खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने विधानसभा में बताया कि सरकार फुटबॉल के स्तर को बेहतर करने के लिए अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास कर रही है। 
 
उन्होंने कहा, ‘गोवा में फुटबॉल का स्तर पहले जैसा नहीं रहा। हमारे प्रयासों के बावजूद इस खेल के स्तर में सुधार नहीं हुआ है। हम अब राष्ट्रीय स्तर पर गोवा के खिलाड़ियों को नहीं देख रहे जैसा कि पहले हुआ करता था।’ 
 
अजगांवकर ने कहा कि गोवा को मणिपुर, असम, मेघालय और हरियाणा जैसे राज्यों से हार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में हमारे पास ब्रहमानंद शखवालकर (भारतीय टीम के गोलकीपर) और ब्रूनो कूटिन्हो (भारतीय टीम के कप्तान) जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे जो गोवा में उचित सुविधाएं न होने पर धान के खेतों में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे थे।’ 
 
यह मामला भाजपा विधायक फ्रांसिस सिलवेरा ने उठाया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरभजन खेल रत्न मामला : पंजाब सरकार ने कथित विलंब की जांच के आदेश दिए