शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में, सिलिच बाहर

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (11:56 IST)
न्यूयॉर्क। मारिया शारापोवा अमेरिकी युवा सोफिया केनिन को हराकर अमेरिकी ओपन अंतिम 16 में पहुंच गईं जबकि पुरुष वर्ग में 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच हारकर बाहर हो गए।
 
दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी शारापोवा 15 महीने डोपिंग मामले में प्रतिबंध झेलकर कोर्ट पर लौटी हैं। उन्होंने 139वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 7-5, 6-2 से हराया। अब चौथे दौर में उनका सामना लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा से होगा। वे 15 ग्रैंडस्लैम में 14वीं बार अंतिम 16 में पहुंची हैं।
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। क्रोएशिया के 5वीं वरीयता प्राप्त सिलिच को अर्जेंटीना के 29वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन ने 4-6, 7-5, 7-5, 6-4 से हराया।
 
कनाडा के 18 बरस के डेनिस शापोवालोव भी अंतिम 16 में पहुंच गए और पिछले 28 साल में वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अंतिम 16 में प्रवेश तब मिला, जब उनके प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन के काइल एडमंड गले में चोट के कारण रिटायर हो गए। उस समय डेनिस 3-6, 6-3, 6-3, 1-0 से आगे थे। अब उनका सामना स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा जिन्होंने फ्रेंच क्वालीफायर निकोलस माहूत को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया।
 
अमेरिका के 10वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनेर को जर्मनी के 23वीं वरीयता प्राप्त मीशा ज्वेरेव ने 6-4, 6-3, 6-7 से हराया, वहीं इटली के पाओलो लोरेंजी ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली जिन्होंने हमवतन थॉमस फेबियानो को 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। अब वे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से खेलेंगे। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख