शारापोवा अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में, सिलिच बाहर

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (11:56 IST)
न्यूयॉर्क। मारिया शारापोवा अमेरिकी युवा सोफिया केनिन को हराकर अमेरिकी ओपन अंतिम 16 में पहुंच गईं जबकि पुरुष वर्ग में 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच हारकर बाहर हो गए।
 
दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी शारापोवा 15 महीने डोपिंग मामले में प्रतिबंध झेलकर कोर्ट पर लौटी हैं। उन्होंने 139वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 7-5, 6-2 से हराया। अब चौथे दौर में उनका सामना लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा से होगा। वे 15 ग्रैंडस्लैम में 14वीं बार अंतिम 16 में पहुंची हैं।
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। क्रोएशिया के 5वीं वरीयता प्राप्त सिलिच को अर्जेंटीना के 29वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन ने 4-6, 7-5, 7-5, 6-4 से हराया।
 
कनाडा के 18 बरस के डेनिस शापोवालोव भी अंतिम 16 में पहुंच गए और पिछले 28 साल में वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अंतिम 16 में प्रवेश तब मिला, जब उनके प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन के काइल एडमंड गले में चोट के कारण रिटायर हो गए। उस समय डेनिस 3-6, 6-3, 6-3, 1-0 से आगे थे। अब उनका सामना स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा से होगा जिन्होंने फ्रेंच क्वालीफायर निकोलस माहूत को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया।
 
अमेरिका के 10वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनेर को जर्मनी के 23वीं वरीयता प्राप्त मीशा ज्वेरेव ने 6-4, 6-3, 6-7 से हराया, वहीं इटली के पाओलो लोरेंजी ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली जिन्होंने हमवतन थॉमस फेबियानो को 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। अब वे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से खेलेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख