प्रतिबंध ने मुझे और अधिक मजबूत बनाया : शारापोवा

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (18:56 IST)
मॉस्को। पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने कहा है कि डोपिंग मामले को लेकर 15 महीने के प्रतिबंध ने उन्हें खेल के प्रति और अधिक मजबूत बनाया है। रूसी टेनिस स्टार अब अगले सप्ताह केलिफोर्निया के स्टानफोर्ड में शुरु होने वाले बैंक ऑफ वेस्ट टूर्नामेंट से हॉर्डकोर्ट की शुरुआत करेंगी।
          
पूर्व विश्व नंबर एक शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर 15 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद मई में मैड्रिड ओपन तथा अप्रैल में उन्हें स्टटगार्ट ओपन और फिर इटालियन ओपन में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था और इसके लिए उन्हें वाइल्डकार्ड भी दिया गया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। 
           
शारापोवा ने अपने कॉलम में लिखा, पिछले दो वर्ष मेरे लिए काफी मुश्किलभरे रहे। लेकिन इस खेल के प्रति मेरा प्यार जरा सा भी नहीं बदला। 15 महीने के प्रतिबंध के दौरान यदि कुछ हुआ तो यह हुआ कि प्रतिबंध ने इस खेल के प्रति मुझे और अधिक मजबूत बनाया। 
            
रूसी टेनिस स्टार अब अगले सप्ताह केलिफोर्निया के स्टानफोर्ड में शुरु होने वाले बैंक ऑफ वेस्ट टूर्नामेंट से हॉर्डकोर्ट की शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा, उत्तरी अमेरिकन हार्डकोर्ट सत्र से अब मैं फिर से कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार हूं। मैं स्टेनफोर्ड और फिर टोरेंटो टूर्नामेंट में खेलूंगी। इस टूर्नामेंट में मैं अपना सब कुछ झोंक दूंगी जो कुछ भी मेरे पास है।
          
शारापोवा को वाइल्कार्ड मिलने पर पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी सहित कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। शारापोवा ने कहा, मुझे इस बारे में पता है। जिन लोगों ने मेरे बारे में जो कुछ भी उन सब से मैं अवगत हूं। जिन लोगों ने कुछ भी कहा मैं उसका जवाब नहीं देना चाहती। ये उन लोगों के सोच का नजरिया हो सकता है। मेरे लिए क्या सही वह मुझे पता है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख