Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैरी कॉम ने नहीं लिया संन्यास, बताया- क्यों नहीं खेलेगी ओलंपिक?

हमें फॉलो करें MC Mary Kom

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (09:22 IST)
Mary Kom retirement : 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है। मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी।
 
लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने कहा कि मीडिया के मेरे दोस्तों, मैने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी।
 
दरअसल डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आई। मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी।
 
पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौंसला अफजाई कर रही थी। मैने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नई ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती। मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है।
 
41 वर्ष की मैरी कॉम ने आगे लिखा कि मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी। कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमों के तहत ओलंपिक जैसी एलीट स्पर्धा में 40 वर्ष तक की उम्र के ही पुरूष और महिला मुक्केबाज भाग ले सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिचेल मार्श करेंगे ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम की कप्तानी, मैक्सवेल और स्टार्क की हुई वापसी