Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैरीकॉम, गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी में सोना जीता

हमें फॉलो करें मैरीकॉम, गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी में सोना जीता
गोल्ड कोस्ट , शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (11:05 IST)
गोल्ड कोस्ट। 5 बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम (48 किलो) राष्ट्रमंडल खेलों में महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हो गईं जबकि गौरव सोलंकी (52 किलो) ने भी पीला तमगा अपने नाम किया।
 
अमित पंघाल (49 किलो) और मनीष कौशिक (60 किलो) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पहली और संभवत: आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहीं 35 बरस की मैरीकॉम ने महिलाओं के 48 किलो फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से हराया।
 
मैरीकॉम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने फिर इतिहास रचा। देश के लिए इन खेलों में महिला मुक्केबाजी में पहला पदक जीतकर अच्छा लग रहा है। यह पदक और मेरा हर पदक मेरे लिए खास है, क्योंकि मैंने सबके लिए मेहनत की है। जब तक फिट हूं, मैं यह मेहनत करती रहूंगी।
 
ओहारा के पास मैरीकॉम के दमदार पंच और फिटनेस का जवाब नहीं था। मैरीकॉम ने मुकाबले को लगभग एकतरफा बना दिया। 5 महीने पहले एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मैरीकॉम ने जनवरी में इंडिया ओपन जीता था। उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था।
 
पुरुष वर्ग में सोलंकी ने उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरविन को 4-1 से हराया। वे तीसरा दौर हार गए थे लेकिन पहले दो दौर में प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि अपने पदार्पण खेलों में ही उन्होंने स्वर्ण जीत लिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं यह पदक अपनी मां को समर्पित करता हूं। मैं टोकियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं और तिरंगा लहराते देखना चाहता हूं। अमित और मनीष दोनों बंटे हुए फैसले पर हार गए। अमित को इंग्लैंड के गालाल याफाइ ने हराया, वहीं मनीष को ऑस्ट्रेलिया के हैरी गारसाइड ने 3-2 से मात दी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजीव राजपूत ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वर्ण