मॉरीशस टीम पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (18:30 IST)
गोल्ड कोस्ट। क्वींसलैंड पुलिस ने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने आई मॉरीशस टीम के अधिकारी पर अपने दल की एक एथलीट के साथ शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी है। गोल्ड कोस्ट में बुधवार से शुरू हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ही शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों ने माहौल को काफी गंभीर बना दिया।


क्वींसलैंड पुलिस उपायुक्त स्टीव गोलश्वेस्की ने यहां पत्रकारों से कहा कि क्वींसलैंड पुलिस यहां फिलहाल मॉरीशस टीम पर लगे शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के मामले में जांच कर रही है, जो एक अधिकारी और एक एथलीट से जुड़ा हुआ मामला है।

उन्होंने कहा कि हमने इस मामले को प्राथमिकता के साथ लिया है और आने वाले दिनों में इसका हल आसानी से निकाल लेंगे। गोलश्वेस्की ने साथ ही कहा कि ये आरोप उस तरह के नहीं हैं जिनमें आरोपी को देश छोड़ने के लिए कहा जाए।

मॉरीशस ओलंपिक समिति और खेल मंत्रालय ने फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इस बीच मॉरीशस मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय टीम के दल प्रमुख तथा अपने देश की ओलंपिक समिति के सह महासचिव कायेसी टीरुवेनगादुम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेम्बर्ग ने कहा कि वे एथलीटों के अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम फिलहाल इस पूरे मामले से अवगत नहीं हैं लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में आपत्तिजनक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख