स्पेशल एथलीटों से प्रेरणा लेती हैं मैरी, हिना, साइना

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2017 (18:13 IST)
नई दिल्ली। 5 बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम, पूर्व नंबर वन बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला निशानेबाज हिना सिद्धू जब भी खराब दौर से गुजरती हैं और निराश होती हैं तो वे दिव्यांग एथलीटों से प्रेरणा लेती हैं।
 
मैरीकॉम, साइना और सिद्धू ने यह बात यहां स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम 2017 में रिकॉर्ड 73 पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली भारतीय स्पेशल ओलंपिक टीम के एक सम्मान समारोह में सोमवार को कही।
 
मैरीकॉम ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक टीम को मैं बहुत बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। 73 पदक जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम जब भी खराब दौर से गुजरते हैं या निराश होते हैं तो आप लोगों से ही प्रेरणा लेते हैं। जिस तरह से आप लोगों ने हाल में प्रदर्शन किया है मुझे विश्वास है कि आप आगे भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।
 
साइना ने कहा कि हम जनसंख्या के मामले में चीन से पीछे हैं लेकिन स्पोर्ट्स में बहुत कम लोग आ रहे हैं। आने वाले भविष्य को हम यह बताएं कि देश में डॉक्टर और इंजीनियर तो बनना आसान है लेकिन खिलाड़ी बनना बहुत मुश्किल काम है। स्पेशल ओलंपिक एथलीटों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है और यही वजह है कि जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं तो इन एथलीटों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हैं।
 
राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने कहा कि राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं इन एथलीटों की हरसंभव मदद करने को तैयार हूं। मुझे लगता है कि इन एथलीटों ने जो जज्बा दिखाया है, वह पदक से भी ज्यादा मायने रखता है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
 
मैरीकॉम ने संन्यास की खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि संन्यास लेने का अभी मेरा कोई इरादा नहीं है और नवंबर में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मैं रोज अभ्यास कर रही हूं। इन एथलीटों से मैं प्रभावित हूं और जिस तरह से इन एथलीटों ने पदक जीतकर देश को नाम रोशन किया है वैसे ही मैं भी एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतकर फिर देश को झूमने का मौका देना चाहती हूं।
 
वहीं महिला निशोनबाज हिना सिद्धू ने कहा कि आप सारे एथलीट हमारे लिए प्ररेणास्रोत है। मुझे नहीं लगता है कि आप लोगों को किसी चीज की जरुरत है बल्कि आप लोगों ने हमें प्रोत्साहित किया है। स्पेशल एथलीटों ने जो जज्बा दिखाया है और वह पदक से ज्यादा मायने रखता है। आप लोगों ने हमें काफी प्रभावित किया है। हमें आप पर गर्व है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख