chhat puja

मीराबाई का ओलंपिक खेलना तय, युवा जेरेमी भी कर सकते हैं क्वालीफाई

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (19:02 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते भारोत्तोलन का ओलंपिक क्वालीफाइंग शेड्यूल भले ही अस्त व्यस्त हो गया हो लेकिन भारत की मीराबाई चानू का टोक्यो में खेलना तय है जबकि युवा जेरेमी लालरिन्नुगा भी क्वालीफाई कर सकती है। 
 
पूर्व विश्व चैम्पियन चानू इस समय महिलाओं के 49 किलो विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशियाई चैंपियनशिप कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया था। नए क्वालीफिकेशन नियमों के तहत उसने अनिवार्य 6 में से 5 टूर्नामेंटों में भाग ले लिया है। 
 
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के कार्यकारी बोर्ड की 17 और 18 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में आईओसी को ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों की जानकारी दी।
 
सूत्रों ने कहा कि इसमें यह भी कहा गया कि कोविड-19 महामारी के कारण पांचों उपमहाद्वीपीय चैंपियनशिप रद्द होने के कारण क्वालीफिकेशन प्रक्रिया बंद की जा सकती है। 
 
इसके मायने है कि मौजूदा विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्थान तय होंगे। आईओसी अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के सुझावों पर अंतिम फैसला लेगा।
 
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने कहा, ‘मीराबाई का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना तय है। वह फिलहाल विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष 8 में शामिल खिलाड़ियों को क्वालीफिकेशन अवधि बीत जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिलेगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘उसने पांच क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में भाग लिया लेकिन ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप रद्द कर दी गई थी। मुझे लगता है कि और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं होंगे और विश्व रैंकिंग के आधार पर ही तय होगा।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख