एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भारत का मुकाबला हांगकांग से

Webdunia
सोमवार, 16 जुलाई 2018 (18:51 IST)
नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत का 18 अगस्त से जकार्ता में शुरू होने वाले एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में अपने 'खिताब बचाओ' अभियान और टोकियो ओलंपिक टिकट पाने के लिए पहला मुकाबला हांगकांग से होगा।
 
 
एशियाई हॉकी महासंघ ने एशियाई खेलों की पुरुष और महिला हॉकी प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी किया है। यह टूर्नामेंट 2020 के टोकियो ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफायर है, साथ ही एशियाई खेलों की हॉकी में पहली बार वीडियो रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
 
हॉकी प्रतियोगिता में 14 देशों की 21 टीमें पुरुष और महिला वर्ग में हिस्सा लेंगी और 14 दिनों में दोनों वर्गों में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। हॉकी के मुकाबले जकार्ता में होंगे। पुरुष वर्ग में 11 टीमों को 5 और 6 के 2 वर्गों में बांटा गया है।
 
भारत के पुरुष वर्ग के पूल 'ए' में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें हैं जबकि पूल 'बी' में मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं। महिला वर्ग में कुल 10 टीमें हैं और भारत के पूल 'बी' में कोरिया, थाईलैंड, कजाखिस्तान और इंडोनेशिया हैं। पूल 'ए' में चीन, जापान, मलेशिया, हांगकांग और चीनी ताइपे हैं।
 
पुरुष वर्ग में भारत का पहला मैच हांगकांग से 22 अगस्त, दूसरा मैच जापान से 24 अगस्त, तीसरा मैच कोरिया से 26 अगस्त और चौथा मैच श्रीलंका से 28 अगस्त को होगा। महिला वर्ग में भारत का पहला मुकाबला इंडोनेशिया से 19 अगस्त को, दूसरा मुकाबला कजाखिस्तान से 21 अगस्त को, तीसरा मुकाबला कोरिया से 25 अगस्त को और चौथा मुकाबला थाईलैंड से 27 अगस्त को होगा।
 
दोनों वर्गों में हर पूल से 2-2 शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। स्वर्ण पदक के महिला मैच 31 अगस्त और पुरुष मैच 1 सितंबर को खेले जाएंगे। विजेता टीम को टोकियो ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा। एशियाई खेलों के इस संस्करण में पहली बार हॉकी प्रतियोगिता में वीडियो रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल होगा। हालांकि यह सिस्टम खेल का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है लेकिन एशियाई खेलों में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख