मोबाइल ऐप से फुटबॉल प्रतिभा ढूंढेगा एआईएफएफ

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2018 (23:17 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अब मोबाइल ऐप के जरिए देश भर से फुटबॉल प्रतिभाएं ढूंढेगा। एआईएफएफ ने भारत की मेजबानी में 2017 में हुए फीफा अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विदेश में फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज की थी और उसकी सफलता से प्रभावित होकर एआईएफएफ ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में मोबाइल आधारित प्रतिभा खोज एप्लीकेशन को लांच किया। एआईएफएफ इसके साथ ही इस तरह का ऐप लांच करने वाला देश का पहला राष्ट्रीय खेल महासंघ बन गया।

 
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने यह ऐप लांच किया, जिसे फुटबॉल के शौक़ीन 17 साल के छात्र कुश पांडेय ने तैयार किया है जो जयपुर के एक स्कूल में पढ़ते हैं। कुश दिल्ली का राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपने स्कूल की टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं।
 
अंडर 17 विश्व कप से पहले एआईएफएफ ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नमित देशपांडे और सनी धालीवाल की खोज की थी जो विश्व कप में भारत की तरफ से खेले थे। पटेल ने ऐप लांच करते हुए कहा, हमारे देश में हर तरफ प्रतिभाएं मौजूद हैं लेकिन हर जगह यात्रा करना संभव नहीं है। हम इस ऐप के जरिए इस दूरी को कम करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इस ऐप से प्रतिभाओं को खुद को सामने लाने में मदद मिलेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख