मोग्रीप मोटो क्रॉस रेसिंग में रूसी राइडर एलेक्जेंडर चैम्पियन

Webdunia
इंदौर। दशहरा मैदान पर हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हुई एमआरएफ अंतरराष्ट्रीय मोग्रीप मोटोक्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप की मुख्य रेस में रूस के एलेक्जेंडर टोनकोव विजेता रहे, उन्होंने जिस तरह का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर 40 अंक अर्जित किए। दूसरे स्थान पर अमेरिका के टोड बेनिस्टर रहे, जबकि तीसरा स्थान रूस के ही इवानयूतिन को मिला। 
 
इंदौर नेशनल रेसिंग क्लब द्वारा आयोजित की गई इस स्पर्धा में नोविस ग्रुप में 20 अंक के साथ कालीमोहन पहले व इमरान पाशा दूसरे स्थान पर रहे। लोकल राइडरों के मुकाबले में नरेंद्र पंवार सफल रहे। सैयद आसिफ अली दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब रहे। इंडियन एक्सपर्ट में भी इमरान पाशा ने बाजी मारी। 
 
सभी सफल राइडरों को प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, कैलाश शर्मा, गोलू शुक्ला, सुमित सुरी, आलोक डाबर मौजूद थे। स्मृति चिन्ह एकलव्य सिंह गौड़, यशराज राठौर, सोनू राठौर, वीरेंद्र शेंडगे, प्रीतम लूथरा, शानू शर्मा, जीतू राठौर ने वितरित किए। 
 
इस यादगार स्पर्धा को सफल रूप से संचालित करने के लिए श्याम कोठारी व भागीरथ राठौर का सम्मान किया गया। नन्हें पांच वर्षीय राइडर विराज राठौर को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। संचालन यशराज सिंह राठौर ने किया तथा आभार एकलव्य सिंह गौड ने माना। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख