मोहम्मद अली की तबीयत बिगड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2016 (20:25 IST)
फीनिक्स। महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को फीनिक्स क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति से अवगत दो लोगों ने बताया कि पिछली बार जब वह अस्पताल गए थे तब की तुलना में इस बार उनकी समस्या अधिक गंभीर है। इन लोगों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे हैं जो उनकी बीमारी के कारण अधिक जटिल हो गई है। उनमें 1980 के दशक में इस बीमारी का पता चला था।
इन सूत्रों ने खुद की पहचान बताने से इन्कार कर दिया क्योंकि वे परिवार की तरफ से नहीं बोल रहे थे। अली के एक प्रवक्ता ने गुरुवार के शुरू में एक विज्ञप्ति भेजकर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन का सांस की तकलीफ के कारण एक अज्ञात अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि इस 74 वर्षीय मुक्केबाज की स्थिति अच्छी है लेकिन उन्हें कुछ समय अस्पताल में बिताना पड़ेगा। पिछले कुछ वषरें में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। (भाषा)

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख