मुन्नी गोल्ड कप दंगल में उतरेंगे 600 पहलवान

Webdunia
रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (19:03 IST)
नई दिल्ली। रिकॉर्ड 600 पहलवान यहां 8 से 10 फरवरी तक होने वाले 13वें अखिल भारतीय गुरु मुन्नी गोल्ड कप दंगल में 12 वजन वर्गों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 
 
दंगल के सचिव भाई महाबीर ने बताया कि सभी 12 वजन वर्गों में पहले, दूसरे और तीसरे (दो) स्थान पाने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गोल्ड कप के विजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 
 
महाबीर ने बताया कि यह दिल्ली का एकमात्र ऐसा दंगल है जिसमें मिट्टी और मैट दोनों पर कुश्तियां कराई जाती हैं। 25 से 55 किलोग्राम वर्ग तक के मुकाबले मैट पर होते हैं जबकि 55 से लेकर 85 किलोग्राम से अधिक के मुकाबले मिट्टी पर कराए जाते हैं। गुरु मुन्नी व्यायामशाला में पहलवानों के वजन 8 फरवरी को लिए जाएंगे और उसके बाद मुकाबले शुरू होंगे।
 
दंगल के संयोजक एवं पूर्व पार्षद सुनील कक्कड़ ने बताया कि केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल दंगल में मुख्य अतिथि होंगे। 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख