Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टोकियो ओलंपिक में दोहरी पदक संख्या का लक्ष्य रखें : बत्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें टोकियो ओलंपिक में दोहरी पदक संख्या का लक्ष्य रखें : बत्रा
, रविवार, 23 सितम्बर 2018 (17:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ आईओए के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने 18वें एशियाई खेलों में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों के सामने अब 2020 के टोकियो ओलंपिक में दोहरी संख्या में पदक जीतने का लक्ष्य रख दिया है।
 
 
बत्रा ने एशियाई खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए आईओए द्वारा रविवार को यहां आयोजित नकद पुरस्कार समारोह में कहा कि हमने एशियाई खेलों में इस बार अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं अब खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे 2020 के टोकियो ओलंपिक में दोहरी पदक संख्या का लक्ष्य लेकर चलें।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 3 पदक जीते थे और फिर 2012 के लंदन ओलंपिक में अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 पदक जीते थे। इसके बाद दावा किया गया कि भारत 2016 के रियो ओलंपिक में 10 से ज्यादा पदक जीतेगा लेकिन भारत को सिर्फ 2 पदक हाथ लगे। बत्रा ने अगले ओलंपिक से पहले भारतीय खिलाड़ियों के सामने मुश्किल चुनौती रख दी है।
 
बत्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से सहयोग की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और हमें दोहरी पदक संख्या का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। इसे लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आईओए के अध्यक्ष ने इसके साथ ही अक्टूबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाले युवा ओलंपिक के लिए भारतीय युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभी से अपनी शुभकामनाएं दीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लावेर कप में रोजर फेडरर और ज्वेरेव ने यूरोप को दिलाई 7-1 की बढ़त