राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मीनू बसक, मंटू मुर्मू, मंगल सराफ ने जीता एकल खिताब

Webdunia
शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (22:11 IST)
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 26वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मीनू बसक प. बंगाल, मंटू मुर्मू प. बंगाल, मंगल सराफ महाराष्ट्र ने महिला वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग के एकल मुकाबलों में खिताब जीते।
 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में महिला 40+ आयु वर्ग के एकल मुकाबले के फाइनल में मीनू बसक प. बंगाल ने प्रसूना पारीख गुजरात को 11-8, 7-11, 11-8, 11-7 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। श्रुति जोशी महाराष्ट्र व रानी चंद्रिमा आरबीआई तृतीय स्थान पर रहीं।
 
महिला 50+ आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में मंटू मुर्मू प. बंगाल ने रजनी गुप्ता पंजाब को 11-8, 5-11, 11-4, 11-8 से पराजित कर खिताब अर्जित किया। मप्र की रूबी कौर व कारावी मैत्री प. बंगाल तृतीय स्थान पर रहीं। महिला 60+ आयु वर्ग का खिताब मंगल सराफ महाराष्ट्र ने सुहासिनी बाकरे महाराष्ट्र को 11-4, 11-8, 6-11, 11-7 से पराजित कर जीत लिया। डी. महादेवी तेलंगाना व पी. बेनर्जी प. बंगाल को तृतीय स्थान मिला।
 
पुरुष 75+ आयु वर्ग डबल्स के फाइनल में सत्येन्द्र राव, आनंद कुमार आंध्रप्रदेश ने हरेन्द्र बाबु, पी. बाला तेलंगाना को 3-2 से परास्त कर खिताब जीता। ए. धर, पी. अशोक प. बंगाल व राम तवी, नटराजन तमिलनाडु तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष 80+ आयु वर्ग डबल्स का खिताब केवी कृष्णमुर्थी, के. सत्यनारायण कर्नाटक ने एएन भार्गव, सतीश पुरी उत्तरप्रदेश को 3-1 से पराजित कर जीता। वी. प्रभुदास, ईश्वरलाल सोनी गुजरात तृतीय स्थान पर रहे।
 
महिला 65+ आयु वर्ग डबल्स के फाइनल में प्रेमज्योति लामा, राधिका प्रधान सिक्किम ने निर्मला अभ्यंकर, अधिलक्ष्मी कृष्णन तेलंगाना को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। अंजलि कानिटकर, प्रीति परदेसी महाराष्ट्र व ज्योत्स्ना बेन जोशी, कोकिलाबेल पटेल गुजरात तृतीय स्थान पर रहीं। महिला 60+ डबल्स का खिताब मंगल सराफ, उज्ज्वला मराठे महाराष्ट्र ने रीता जैन, छाया जाधव मप्र को 3-1 से परास्त कर जीता। ज्योति कुलकर्णी, वी. शिंदे महाराष्ट्र व राजेश्वरी म्हात्रे, सुहासिनी बाकरे महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहीं।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एमआर रावत के मुख्यातिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देना बैंक के जोनल मैनेजर अशोक खत्री ने की।

इस अवसर पर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार बैनर्जी, इंडियन वेटरन टेबल टेनिस कमेटी के अध्यक्ष राजीव बोड़स, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के वीके बावा, मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
 
कार्यक्रम के दौरान रिंकू आचार्य, सुजाता बाबरस, प्रमोद गंगराडे, शरद गोयल, नीलेश वेद भी उपस्थित थे। संचालन गौरव पटेल ने किया। आभार अमित कोटिया ने माना। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण रविवार, 17 फरवरी को शाम के सत्र में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख