भाविना और यजदी पैरा टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैम्पियन

Webdunia
रविवार, 25 मार्च 2018 (20:48 IST)
इन्दौर। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित पैरा राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप रविवार को अभय प्रशाल में पूरे जोश और जुनून के साथ सम्पन हुई। इस चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ शिरकत की, जिसमें से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखला चुके हैं।
 
विभिन्न वर्ग के फाइनल मुकाबलों में महिला एकल में गुजरात की भाविना पटेल, चंडीगढ़ की पूनम, दिल्ली की निकिता कुमार तथा पुरुषों के एकल में गुजरात के यजदी, दिल्ली के त्रिवेन्द्र सिंह, तमिलनाडुु के ए. राज अरविंदन तथा उत्तरप्रदेश के कुनाल अरोरा, कर्नाटक के डोमिनिक पास्कल, महाराष्ट्र के ओम राजेश लोटलीकर ने स्पर्धा के राष्ट्रीय विजेता बने।
 
महिला एकल व्हील चेअर क्लास 3 से 5 वर्ग फाइनल में गुजरात की भाविना पटेल ने गुजरात की ही सोनल पटेल को पांच गेम के रोमाचंक खिताबी मुकाबले में 9-11,11-8, 11-8, 9-11, 11-9 से शिकस्त देकर राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस का खिताब जीता। स्टेंडिंग क्लास 6 से 7 के फाइनल में चंडीगढ़ की पूनम महाराष्ट्र की उज्ज्वला शिवाजी चव्हाण को 11-8, 11-9, 11-9 से हराते हुए राष्ट्रीय विजेता बनीं।
इसी प्रकार क्लास 8 से 10 वर्ग में दिल्ली की निकिता कुमार तमिलनाडु की बेबी सहाना आर. को 11-9, 8-11, 11-8, 11-5 से हराते हुए राष्ट्रीय विजेता बनीं। पुरुष स्टेडिंग क्लास 6-7 में गुजरात के यजदी भामगरा कर्नाटक के शारिक नईम पांच गेमों के रोमांचक संघर्ष में पराजित करके राष्ट्रीय विजेता बने।
 
पुरुषों के एकल फाइनल के नतीजे :-
1. पुरुष एकल व्हीलचेअर क्लास 1 से 4
त्रिवेन्द्र सिंह, दिल्ली वि. वि. सुमिल सहगल, हरियाना 11-9,11-8, 11-4
2. पुरुष एकल व्हील चेअर क्लास 5
ए. राज अरविंदन, तमिलनाडुु वि. वि. संदीप कालरा, दिल्ली 11-9, 11-4, 11-9
3. पुरुष एकल स्टेडिंग क्लास 6 से 7
यजदी भामगरा, गुजरात वि. वि. शारिक नईम, कर्नाटक 12-10, 14-12, 5-11, 10-12, 11-8
4. पुरुष एकल स्टेडिंग क्लास 8
कुनाल अरोरा, यूपी वि. वि. अजय जी. वी. कर्नाटक 11-3, 11-7, 8-11, 14-12
5. पुरुष एकल स्टेडिंग क्लास 9
डोमनिक पास्कल, कर्नाटक वि. वि. रंजीत सिंह गुर्जर, दिल्ली 13-11, 11-5, 7-11, 11-9
6. पुरुष एकल स्टेडिंग 10 
ओम राजेश लोटलीकर, महाराष्ट्र वि. वि. जगन्नाथ मुखर्जी, हरियाणा 11-6, 11-6, 11-4
पुरस्कार वितरण 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण पूर्व राष्ट्रीय विजेता व अर्जुन अवॉर्डी मनजीत दुआ के मुख्य आतिथ्य में तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रिंकू आचार्य, मध्यप्रदेश टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, सचिव शरद गोयल के विशेष आतिथ्य में किया गया। 
 
इस अवसर पर मंजीत दुआ ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के‍ परिवार का ही हिस्सा हूं। भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस आयोजन को अभय प्रशाल में कराने के लिए निर्देशित किया। यह स्पर्धा देश के पैरा खिलाड़ियों को मा‍नसिक प्रेरणा देगी।
दुआ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एशियन पैरा टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा पदक जीतेंगे। पिछली बार 9 पदक भारत ने जीते थे। उन्होंने सभी पैरा खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि वे खुद को अकेला न समझें और फेडरेशन उनके साथ खड़ा है। उनकी हर परेशानियों का हल निकाला जाएगा। 
 
खिलाड़ियो की तरफ से सुधीर ने अभय प्रशाल की सुविधाओं की तारीफ की। साथ ही साथ कहा कि हर खेल में समस्याएं आती हैं खासकर बजट की लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है। सही लोग सही काम जरूर करेंगे, हम सभी 125 खिलाड़ी आपके साथ हैं। 
पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के सलाहकार जयेश आचार्य ने कहा कि मैं सभी पैरा खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी तमाम परेशानियों के अंत की शुरुआत इस राष्ट्रीय स्पर्धा के साथ हो चुकी है। सिर्फ धन की कमी के कारण किसी भी खिलाड़ी को रुकना नहीं पड़ेगा। भविष्य में हम इससे भी बड़ा आयोजन अभय प्रशाल में करेंगे। 
 
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सातालकर ने मंजीत दुआ के इंदौर में खेलने की पुरानी यादों को ताजा करते हुए खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि आप सभी डिसेबल नहीं बल्कि एबल खिलाड़ी हैं, आपमें हौसलों की उड़ान भरने की पूरी क्षमता है।
 
इस अवसर पर भरत शर्मा, अशोक भोपालकर, आरसी मोर्या, सुनील शर्मा, नरेन्द्र शर्मा तथा शिरीष भागवत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश वेद ने किया तथा आभार पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गंगराडे ने माना। (वेबदुनिया न्यूज)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख