राष्ट्रीय रैंकिंग सेंट्रल इंडिया टे.टे. स्पर्धा 19 जून से इंदौर में

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2017 (20:33 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन और राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इलेवन स्पोर्ट्‍स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा 19 से 24 जून तक स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी वर्गों के देश के शीर्ष खिलाड़ियों समेत लगभग 1100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्पर्धा का डिजिटल पार्टनर जियो होगा, जो सभी खिलाड़ियों को हाई स्पीड की नि:शुल्क वाईफाई सुविधा देगा। 
 
उक्त जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश टे‍बल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने देते हुए बताया कि 6 लाख 78 हजार की नकद इनामी राशि वाली इस स्पर्धा का आयोजन इंदौर में 19वीं बार किया जा रहा है। वैसे प्रदेश में अब तक 29 मर्तबा इस महत्वपूर्ण स्पर्धा का आयोजन किया जा चुका है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है।
 
जयेश आचार्य ने बताया कि अभय प्रशाल साल की पांचवीं बड़ी स्पर्धा को संयोजित करने जा रहा है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह जिम्मेदारी पिछली स्पर्धाओं के सफल आयोजन के मद्देनजर सौंपी है। फेडरेशन को यहां मौजूद सुविधाओं का अहसास है और यही कारण है कि फिलहाल यहां पर नेशनल रैफरी सेमिनार भी चल रहा है।
 
राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा के मुकाबले स्टेग इंटरनेशनल की 16 टेबलों पर खेले जाएंगे। स्पर्धा में निटाकू तथा स्टेग की गेंदों का प्रयोग होगा। यही नहीं, इसमें सिंथेटिक फ्लोरिंग भी उपयोग में लाई जाएगी। केरल के एन. गणेशन कॉम्‍पीटिशन मैनेजर होंगे। महाराष्ट्र के मंगेश भोपकर मुख्य निर्णायक तथा मध्यप्रदेश के आरसी मौर्या के साथ ही केरल के अट्‍टूर सतीश तथा कर्नाटक के केआर मंजूनाथ उप निर्णायक होंगे। मध्‍यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल को आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है। 
 
एक सवाल के जवाब में आचार्य ने कहा कि स्पर्धा में मध्यप्रदेश के 63 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अनुषा कुटुम्बले से काफी उम्मीदें हैं। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को स्पर्धा में काफी सीखने का अवसर मिलेगा और 25 खिलाड़ी सेकंड स्टेज तक जाएंगे। स्पर्धा में ओलंपियन मनिका बत्रा के साथ अमलराज, सुनील शेट्टी, मानव ठक्कर, अभिषेक यादव, मधुरिका पाटकर और पूजा सहस्त्रबुद्धे समेत बड़ी संख्या में प्रमुख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक के अनुसार, स्पर्धा का अनुमानित बजट 25 लाख रुपए है। टेबल टेनिस को देशभर में बढ़ावा देने वाली मुंबई की कंपनी इलेवन स्पोर्ट्‍स स्पर्धा की मुख्य प्रायोजक है जबकि स्टेग इंटरनेशनल तथा जियो नेट सह प्रायोजक होंगे।
 
आचार्य के अनुसार, स्पर्धा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गठित समिति में संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी के साथ ही नरेन्द्र कौशिक, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल, नीलेश वेद, संजय मिश्रा, शिरीष भागवत, सौरभ शाह, अमित कोटिया, डॉ. सुधीर अकोले, धरम बंजारा, अभय पोरवाल, सतीश डिगरिया, तथा डॉ. अरुण व्यास सम्मिलित किए गए हैं। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ 18 जून को शाम 6 बजे होगा। स्पर्धा के दौरान टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमपी सिंह तथा फेडरेशन के सलाहकार तथा पूर्व महासचिव धनराज चौधरी और 8 बार के राष्ट्रीय विजेता कमलेश मेहता उपस्थित रहेंगे।
 
पहली बार ओपन ड्रॉ : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कॉम्पीटिशन मैनेजर एन. गणेशन ने बताया कि देश में पहली बार राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में ओपन ड्रॉ निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभय प्रशाल में विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं और यही कारण है कि भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन भी बड़े आयोजन की जिम्मेदारी इंदौर को सौंपता है। 
गणेशन बने अंपायर और रैफरी समिति के सदस्य : अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने आज ही गणेशन को अंपायर और रैफरी समिति का सदस्य नामित किया है। वे देश के पहले टेबल टेनिस पदाधिकारी हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। गणेशन की इस उपलब्धि पर आज उन्हें मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। (वेबदुनिया न्यूज) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख