इंदौर में पहली बार राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती का आयोजन

Webdunia
शुक्रवार, 23 जून 2017 (23:58 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के तत्वावधान में शहर में पहली बार राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता अभय प्रशाल में 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन से शहर के कुश्ती जगत की नई प्रतिभाओं को कुश्ती की आधुनिक तकनीक और नए अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी मिलेगी, जिससे आने वाली कुश्ती की नई फसल काफी ऊर्जावान व दक्ष होने की उम्मीद है। 
 
यह भी आशा की जा रही है कि इंदौर शहर में पहली बार सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती का आयोजन मालवा अंचल की कुश्ती को नई दिशा देगा। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव पप्पू यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में देशभर के 800 पुरुष और महिला पहलवानों के अलावा 250 से अधिक कुश्ती ऑफिशियल, महासंघ के पदाधिकारी और विभिन्न प्रांतों के कुश्ती अध्यक्ष व सचिव चार दिन के कुश्ती जमावड़े में मौजूद रहेंगे। 
 
पप्पू यादव ने कहा कि स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता, अर्जुन अवॉर्डी, साक्षी मलिक, एशियन चैम्पियन बजरंग पुनिया, फोगट बहनों के अलावा भारतीय रेलवे व सेना के ख्यात पहलवान आकर्षण का केंद्र रहेंगे।  
 
ओलंपियन पप्पू यादव के अनुसार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरणसिंह की विशेष रुचि के कारण मध्यप्रदेश को यह मेजबानी सौंपी गई है। देश के कुश्ती पटल पर इंदौर की अलग पहचान प्राचीन समय से रही है। यहां के राजा-महाराजाओं का कुश्ती से विशेष लगाव रहा है। यही कारण है कि शहर के पहलवानों ने ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। 
 
कुश्ती में विक्रम अवॉर्डी और मध्‍यप्रदेश कुश्ती संघ के सह सचिव ओमप्रकाश खत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती के जरिए कुश्ती प्रेमियों को पहली बार सितारा पहलवानों के दांव को करीब से देखने का मौका मिलेगा। 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख