राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे 554 खिलाड़ी

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (16:43 IST)
नई दिल्ली। देश के नंबर एक सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा सहित 554 खिलाड़ी 23 से 26 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में होने वाली एचसीएल 74वीं राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
       
भारतीय स्‍क्‍वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) के राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश विकास अधिकारी हरीश प्रसाद और एचसीएल कॉर्पोरेशन के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर सुंदर महालिंगम ने देश के नंबर एक खिलाड़ियों सौरभ घोषाल और जोशना चिनप्पा की मौजूदगी में मंगलवार को यह घोषणा की।
       
हरीश ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 554 खिलाड़ी नौ अलग-अलग वर्गों में मुकाबलों के लिए उतरेंगे। टूर्नामेंट में 11 लाख रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी और पुरुष तथा महिला विजेता को एक समान पुरस्कार राशि मिलेगी। 
       
पुरुष वर्ग में 312 खिलाड़ी और महिलाओं में 65 खिलाड़ी उतरेंगी। चैंपियनशिप नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी और आठ शीर्ष खिलाड़ी पुरुष, महिला तथा प्रोफेशनल कोच वर्गों में पुरस्कार राशि के लिए भिड़ेंगे। शीर्ष खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक भी मिलेंगे, जो उनके संबंधित आयु वर्गों की राष्ट्रीय रैंकिंग सूची में जोड़े जाएंगे। 
        
पिछले 16 वर्षों में 15 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी जोशना ने इस मौके पर कहा राष्ट्रीय टूर्नामेंट मेरे लिए सर्वाधिक महत्व रखते हैं और व्यस्त कैलेंडर के बावजूद मैं इसमें खेलने के लिए समय निकालती हूं। मैंने जूनियर राष्ट्रीय खिताब 10 साल की उम्र में, महिला राष्ट्रीय खिताब 12 साल की उम्र में और पहला राष्ट्रीय खिताब 14 साल की उम्र में जीता था। यह टूर्नामेंट मेरे लिए सर्वोच्च है।
         
सौरव ने भी कहा, देश के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए नैतिक जिम्मेदारी है। इस टूर्नामेंट का महत्व तभी है जब देश के शीर्ष खिलाड़ी इसमें खेलें। राष्ट्रीय टूर्नामेंट के महत्व को बनाए रखने के लिए सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसमें खेलना चाहिए। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख