Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस में सयाली और आदर्श चैम्पियन

Advertiesment
हमें फॉलो करें राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस में सयाली और आदर्श चैम्पियन
, बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (20:07 IST)
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की सयाली वाणी ने बालिका वर्ग का व आदर्श ओम क्षेत्री दिल्ली ने बालक वर्ग का खिताब जीत लिया।
 
स्थानीय अभय प्रशाल में खेली गई स्पर्धा के बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में सयाली वाणी (महाराष्ट्र) ने संप्रति राय (बंगाल) को 11-8, 11-6, 11-7, 11-8 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल मुकाबले में सयाली ने मनिका केसर (दिल्ली) को 4-0 से व संप्रति राय ने पर्ल अमलसाड़ीवाला (महाराष्ट्र) को 4-1 से पराजित किया।
 
बालक वर्ग का खिताब आदर्श ओम क्षेत्री (दिल्ली) ने सुजान भारद्वाज कर्नाटक को 11-7, 8-11, 11-6, 11-5, 11-6 से परास्त कर जीता। सेमीफाइनल में आदर्श ने जश मोदी (महाराष्ट्र) को 4-1 से व सुजान ने सम्यक कश्यप (कर्नाटक) को 4-1 से हराया।
webdunia
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बैंक ऑफ इंडिया के इंदौर अंचल के आंचलिक प्रबंधक सुबोध कुमार के मुख्य आतिथ्य में व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अजीवन अध्यक्ष पदम्‌श्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में एवं मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ।
 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकु आचार्य, मुख्य निर्णायक मंगेश मोपकर, प्रमोद गंगराड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा गौरव पटेल ने आभार व्यक्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस का पूरा ध्यान सफेद गेंद पर, कहा-टेस्ट की लाल गेंद से ज्यादा आसान