डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के पास इतिहास रचने का मौका, इतने बजे और यहां देख सकेंगे मैच

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (13:09 IST)
लुसाने: फिट हुए ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा जब शुक्रवार को यहां डायमंड लीग प्रतियोगिता में उतरेंगे तो वह एक और इतिहास रच सकते हैं।उनका इवेंट रात 11-30 बजे शुरु होगा और यह स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित होगा।

चौबीस साल का यह भाला फेंक एथलीट मामूली ‘ग्रोइन स्ट्रेन’ चोट से उबर चुका है। यह चोट उन्हें पिछले महीने अमेरिका के यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान लगी थी।

शीर्ष तीन में रहने से चोपड़ा का ज्यूरिख में सात और आठ सितंबर को होने वाले डायमंड लीग फाइनल्स में स्थान पक्का हो जायेगा क्योंकि वह सात अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर हैं। वह स्टॉकहोम डायमंड लीग में 30 जून को दूसरे स्थान पर रहे थे जो उनका इसमें पहला पोडियम स्थान था।

तालिका में शीर्ष छह में रहने से वह ज्यूरिख फाइनल्स में पहुंच जायेंगे। लुसाने डायमंड लीग अंतिम चरण है जिसमें पुरूष भाला फेंक स्पर्धा शामिल है।

यह देखना होगा कि एक महीने के ‘रिहैब’ के बाद चोपड़ा इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं या नहीं। वह डायमंड लीग प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं क्योंकि इसमें भाग लेने वाले आठ पुरूष भाला फेंक एथलीट इतने मजबूत नहीं हैं।

चोपड़ा से पहले चक्का फेंक एथलीट विकास गौड़ा ही एकमात्र भारतीय हैं जो डायमंड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन में रहे थे। गौड़ा 2012 न्यूयार्क और 2014 दोहा में दो बार दूसरे स्थान पर रहे थे, इसके अलावा वह दो बार (2015 में शंघाई और यूजीन में) तीसरे स्थान पर रहे थे।

तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वाडलेच लुसाने में भाग ले रहे हैं और चेक गणराज्य का यह एथलीट 20 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर हैं। उनके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर (19 अंक) और ग्रेनाडा के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स (16 अंक) हैं।

वेबर लुसाने में हिस्सा नहीं लेंगे और पीटर्स भी चोट से उबर रहे हैं।त्रिनिदाद एंव टोबैगो के केशोर्ण वाल्कॉट भी दौड़ में हैं।

तीन एथलीट जो चोपड़ा से डायमंड लीग तालिका में नीचे हैं, वो लातिविया के गैटिस काक्स और पैट्रिक्स गबेलम्स तथा अमेरिका के कर्टिस थाम्पसन हैं।चोपड़ा का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर का है जबकि वाडलेच का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.88 मीटर और वाल्कॉट का 89.07 मीटर है।

चोपड़ा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने से दो दिन पहले ही इनसे हटने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी थी।चोपड़ा ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुक्रवार के लिये तैयार हूं। सभी को समर्थन के लिये धन्यवाद। लुसाने में मिलते हैं। ’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख